Gujarat Chunav: मोदी ने कहा, मेरे लिए तो A फॉर आदिवासी होता है
वलसाड:
गुजरात विधानसभा चुनाव के प्रचार अभियान में रविवार को पीएम मोदी ने वलसाड में आदिवासियों पर डोरे डालते हुए कहा कि मेरे लिए तो ए फॉर आदिवासी होता है. पीएम मोदी ने आगे कहा कि नरेंद्र के लिए हमें भूपेंद्र को बड़े अंतर से जीत दिलाना है. पीएम ने चुनाव के लिए नया नारा भी दिया- ‘ये गुजरात, हमने बनाया है.’ पीएम ने कहा कि भूपेंद्र के रिकॉर्ड नरेंद्र से ज्यादा मजबूत होने चाहिए, मैं उसके लिए काम करना चाहता हूं.
मोदी ने कहा कि ये मेरे लिए सौभाग्य की बात है कि मेरी पहली चुनावी सभा मेरे आदिवासी भाइयों और बहनों के आशीर्वाद से शुरू हो रही है. पहले टंकी बनती थी तो एक महीने तक ढोल बजाया जाता था और हैंडपंप लग जाने पर गांव पेड़ा बांटा जाता था. आज बड़ी परियोजनाओं के कारण हम अपने आदिवासी समाज के गांवों में 200 मंजिल तक पानी पहुंचाने का काम कर रहे हैं.
उन्होंने कहा कि एक जमाने में हम डॉक्टरों की तलाश करते थे, आज आदिवासी इलाकों में अस्पताल और मेडिकल कॉलेज हैं. गुजरात को बनाने के लिए हर गुजराती ने मेहनत की है, खून-पसीना बहाया है. हर गुजराती आत्मविश्वास से भरा होता है, इसलिए हर कोई गुजराती बोलता है, भीतर की आवाज बोलती है, हर गुजराती के दिल से एक आवाज निकलती है, मैंने यह गुजरात बनाया है.
उन्होंने कहा कि हम देश के विकास के लिए गुजरात के विकास की भावना के साथ लगातार काम कर रहे हैं. एक साथ कंधे से कंधा मिलाकर पूरे गुजरात और समाज को विकसित करने का काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि ना तो भूपेंद्र और ना ही नरेंद्र यह चुनाव लड़ रहे हैं. गुजरात के प्यारे भाइयों और बहनों यह चुनाव आप लड़ रहे हैं.