दिल्ली:
गुजरात विधानसभा चुनाव में अपनी सरगर्मियों को कांग्रेस पार्टी तेज़ी बढ़ा रही है, इस बीच राहुल गांधी ने कहा कि अगर कांग्रेस पार्टी की सरकार राज्य में बनी तो वह गुजरात की जनता से किये गए आठ वचन निभाएंगे। राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा, “₹500 में LPG सिलेंडर, युवाओं को 10 लाख नौकरियां, किसानों का 3 लाख तक कर्जा माफ- हम, गुजरात के लोगों से किए सारे वचन निभाएंगे। बीजेपी के ‘डबल इंजन’ के धोखे से बचाएंगे, प्रदेश में परिवर्तन का उत्सव मनाएंगे।”

बता दें कि गुजरात विधानसभा की 182 विधानसभा सीटों पर 1 और 5 दिसंबर को वोटिंग होगी और 8 दिसंबर को नतीजे आएंगे। चुनाव में कांग्रेस पार्टी मुद्दों की बात कर रही है। जनता से जुड़े जो अहम मुद्दे हैं, उन्हें चुनाव में पार्टी जनता के सामने रख रही है।

गुजरात की जनता को कांग्रेस पार्टी ने जो ‘8 वचन’ दिए हैं वो इस तरह हैं.

पहला वचन: गृहिणियों के लिए घरेलू गैस सिलंडर रु. 500 में, घरेलू बिजली की 300 यूनिट मुफ्त

सरकारी कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन योजना,

दूसरा वचन शिक्षा के लिए, केजी से पीजी तक लड़कियों के लिए मुफ्त शिक्षा, 3000 नए रकारी अंग्रेजी माध्यम के स्कूल।

तीसरा वचन युवाओं के लिए, जिसमें 10 लाख सरकारी नौकरियां, कॉन्ट्रैक्ट प्रथा समाप्त कर पक्की नौकरी, रु. 3000 बेरोजगारी भत्ता

चौथा वचन कोरोना पीड़ितों के लिए: कोरोना से मरने वालों के परिजनों को रु. 4 लाख सहायता, आधुनिक सुविधाओं से लैस नए सरकारी अस्पताल

पांचवां वचन स्वास्थ्य के लिए: रु. 10 लाख तक मुफ्त इलाज, निशुल्क किडनी, लिवर और हृद्य प्रत्यारोपण, मुफ्त दवाएं

छठां वचन किसानों के लिए: किसानों को रु. 3 लाख तक की कर्ज माफी, किसानों के बिजली बिल माफ, दुग्ध उत्पादकों को प्रति लीटर रु. 5 की सब्सिडी

7वां वचन सुरक्षित गुजरात के लिए: ड्रग माफिया के खिलाफ सख्त कार्रवाई, भ्रष्टाचार के खिलाफ कानून एवं जिम्मेदार लोगों के खिलाफ सख्ता कार्रवाई

8वां वचन सामाजिक न्याय के लिए: शहरी क्षेत्रों मे शहरी रोजगार गारंटी योजना, इंदिरा रसोई योजना के तहत जरूरतमंद लोगों को 8 रु. में भोजन, आदिवासियों के लिए पेसा अधिनियम का पूर्ण कार्यन्वयन एवं जंगल जमीन का अधिकार