Himachal Chunav: भाजपा का मेनिफेस्टो जारी, लागू करेंगे Uniform Civil Code
शिमला:
भाजपा ने हिमाचल प्रदेश चुनाव के लिए पार्टी का संकल्प पत्र जारी किया. इस संकल्प पत्र में 11 वचन हैं जिसमें सबसे बड़ा वचन समान नागरिक संहिता का है. संकल्प पत्र में नौजवानों और किसानों को ताकत, बागवानी को मजबूती, सरकारी कर्मचारियों को न्याय और धार्मिक पर्यटन को आगे बढ़ाने का वादा किया गया है. जेपी नड्डा ने कहा कि हमने जो कहा था वो तो किया ही, मगर हमने जो नहीं कहा था उसे भी पूरा किया. विकास के एक नए आयाम को हमने स्थापित किया है. बुलंद इरादों के साथ हिमाचल की जनता की सेवा की गई है.
भाजपा ने वादा किया है कि दोबारा सरकार बनने पर किसान सम्मान निधि में सालाना 3000 रुपये बढ़ाएंगे. 8 लाख से ज्यादा रोजगार के अवसर बढ़ाएंगे. हम सभी गांवों को पक्की सड़कों से जोड़ेंगे. शक्ति नाम से योजना लागू करेंगे, जिसमें धार्मिक जगहों के आसपास infrastructure मजबूत करने के लिए 12000 करोड़ खर्च किया जाएगा. सेब की पैकिंग पर लगने वाली जीएसटी 12% की जाएगी.
भाजपा अध्यक्ष जेपी नड़्डा की मौजूदगी में जारी भाजपा के घोषणा पत्र में कहा गया है कि सरकार बनने पर भाजपा हिमाचल प्रदेश में 5 नए मेडिकल कॉलेज खोलेगी. शहीदों को मिलने वाले आर्थिक मदद को बढ़ाएंगे. हमारी सरकार वक्फ बोर्ड की जमीन का सर्वे कराएंगे और जो गैर-कानूनी हैं, उन पर कार्रवाई की जाएगी. सरकारी कर्मचारियों के वेतन में समानता लाएंगे.
भाजपा के घोषणा पत्र में वादा किया गया है कि बेटियों की शादियों में देनी वाली राशि को 21000 से बढ़ाकर 51000 किया जाएगा.12 वीं के बाद कॉलेज जाने वाली बेटियों को स्कूटी दी जाएगी. गरीब महिलाओं को सालाना 3 मुफ्त सिलेंडर देंगे. 30 साल से अधिक महिलाओं को अटल पेंशन योजना से जोड़ा जाएगा.12 वी में शीर्ष 5000 रैंकिंग वाली छात्राओं को 25000 प्रति माह scholarship देंगे.