दिल्ली:
बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत काफी दिनों से भाजपा के लिए बैटिंग कर रही हैं, इस बैठीं की क्या वजह है आज यह बात सामने आ गयी. दरअसल वह भी नेता बनना चाहती हैं और भाजपा के टिकट से हिमाचल प्रदेश में मंडी लोकसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ना चाहती हैं. लेकिन कंगना की इच्छा पर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा ने उन्हें जो जवाब दिया यकीनन वह बॉलीवुड अभिनेत्री के लिए निराशाजनक रहा. नड्डा ने पार्टी में कंगना रनौत का स्वागत करते हुए कहा कि बीजेपी में उनका स्वागत है चुनाव लड़ने के मामले पर मैं अकेले फैसला नहीं ले सकता.

एक नेशनल न्यूज चैनल के कार्यक्रम में जेपी नड्डा ने कहा, हम तो जरूर चाहते हैं कि कंगना बीजेपी में आएं. पार्टी में सबके लिए जगह है. लेकिन पार्टी में किसे कौनसी जिम्मेदारी देनी है, यह पार्टी तय करेगी. वहीं उनके चुनाव लडने के सवाल का जवाब देते हुए नड्डा ने कहा, यह मेरे अकेले का फैसला नहीं होता. कंगना के पार्टी में आने के बाद पार्टी फैसला लेगी. किसी को भी हम शर्त के साथ नहीं लेते. हम किसी को भी पार्टी में कमिटमेंट के साथ शामिल नहीं करते हैं.

वहीं पूर्व सीएम प्रेम कुमार धूमल का टिकट कटने पर जवाब देते हुए नड्डा ने कहा कि उनको टिकट ना देना पार्टी का फैसला था. लोगों के इमोशन उनके साथ हैं. उन्होंने कहा कि हम सबको साथ लेकर चल रहे हैं. उन्होंने ये भी कहा कि प्रेम कुमार धूमल ने खुद पीएम मोदी पत्र लिखकर चुनाव नहीं लड़ने की बात कही थी. इससे पहले कंगना रनौत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सराहना भी की थी और उन्हें महापुरुष बताया था. इसी के साथ एक्ट्रेस ने यह भी कहा कि यह दुख की बात है कि पीएम मोदी और राहुल गांधी दोनों प्रतिस्पर्धी हैं. हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव पर बात करते हुए रनौत ने कहा कि हिमाचल प्रदेश आम आदमी पार्टी के झूठे वादों में नहीं फंसेगा. हिमाचल में लोगों के पास खुद का सोलर पावर है और लोग अपनी सब्जियां खुद उगाते हैं. मुफ्त की घोषणाओं से हिमाचल में आप को फायदा नहीं होने वाला है. हिमाचल के लोगों को मुफ्त का कुछ नहीं चाहिए.