सुलतानपुर । इसौली के मुस्लिम और यादव अब उत्तरप्रदेश चुनाव में सपा प्रत्यासी से बदला लेना चाहते हैं । पार्टी नेता के साथ आम मतदाता के गुस्से का आलम यह है कि इनका विरोध करने के साथ हाथ जोड़कर सपा प्रत्यासी को वोट न करने की अपील कर रहे है।। सपा नेता हंसराज यादव के विरोध का आलम यह रहा कि उसने निर्दल नामांकन कर हराने के लिए प्रचार कर रहे है। अबरार के सगे भाई ने वीडियो वायरल कर इन्हें वोट न देने की अपील किया है। आलम यह है कि इनसे ठेका पट्टा लेने वालों के अलावा कोई इनसे हाथ मिलाने वाले मुह फेर निकल जाते है। जिससे सपा की प्रत्याशी की मुश्किल बढ़ती जा रही है।

घर घर कर रहे अपील

बंधुआ कलां के पूर्व प्रधान अकरम फिरोजपुर के प्रधान फिरोज समेत सैकड़ों लोग घर घर जाकर अपील कर रहे कि सपा प्रत्यासी को किसी भी हाल में वोट न करे। विकास तो किया नही सबको बेइज्जत ही किया है। हलाकि आम मतदाताओ ने भी विरोध शुरू कर दिया है।

सपा नेता ने भी दर्ज कराई है प्राथमिकी

सपा नेता शकील ने इसौली प्रत्याशी अबरार के खिलाफ बदजुबानी की प्राथमिकी दर्ज कराई है। पिछले दिनों अबरार ने शकील के दिवंगत पिता पर अभद्र tippani करते हुए गिट्टी चोर कहा था। मामले की शिकायत मुख्यमंत्री से की गई है।

सोशल मीडिया पर भी है विरोध

सोशल मीडिया पर भी युवा आक्रमक नजर आ रहे हैं और सपा के खिलाफ जमकर प्रचार किया जा रहा है, इस अभियान में इसौली के युवाओं का पूरा साथ मिल रहा है।

आजम के करीबी होने से नही कटा टिकट

सपा इसौली प्रत्यासी अबरार आजम खान के करीबी माने जाते है। बदजुबानी को लेकर इसौली की हजारो जनता ने सीएम के आवास का घेराव किया था। इसके पहले आम जनता ने इनका पुतला भी जलाया था, लेकिन आजम की नजदीकियों की वजह से इनका टिकट बरक़रार है।