त्रिकोणीय श्रंखला में पाकिस्तान की लगातार दूसरी जीत, NZ को 6 विकेट से हराया
स्पोर्ट्स डेस्क
विश्व कप से पहले न्यूज़ीलैण्ड में खेल जा रही त्रिकोणीय राष्ट्र टी20 सीरीज के दूसरे मैच में पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड को 6 विकेट से हरा दिया। 148 रन के लक्ष्य को पाकिस्तान ने 10 गेंद पहले हासिल कर लिया।
पाकिस्तान का पहला विकेट 36 के कुल स्कोर पर गिरा जब पांचवें ओवर में मोहम्मद रिजवान टिम साउदी की गेंद पर 4 रन पर एलबीडब्ल्यू आउट हो गए। इसके बाद अगले ही ओवर में शान मसूद ने बिना कोई रन बनाए कीपर को कैच दे दिया. टीम के उपकप्तान शादाब खान को प्रमोट कर चौथे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए भेजा, शादाब ने मौके का फायदा उठाया और आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए 22 गेंदों पर 34 रन की पारी खेली. शादाब खान की पारी में 2 छक्के और 2 चौके शामिल थे. उन्हें न्यूजीलैंड के गेंदबाज टिकर ने आउट किया।
पाकिस्तान का गाला विकेट मुहम्मद नवाज के रूप में गिरा, वह 16 रन पर आउट हो गए। कप्तान बाबर आज़म ने चौका लगाकर टीम को जीत दिलाई, बाबर ने नाबाद 79 रनों की पारी खेली, उनकी पारी में 11 चौके शामिल थे, वहीँ ने मात्र दो गेंदों पर 10 रन बनाये।
इससे पहले क्राइस्टचर्च में टॉस जीतकर न्यूजीलैंड के लिए फिन एलन और डायोन कॉनवे ने पारी की शुरुआत की। तीसरे ओवर में पाकिस्तान के लिए मोहम्मद वसीम ने पहला विकेट लिया. मोहम्मद वसीम ने फिन एलन को उनकी ही गेंद पर 13 रन पर कैच देकर वापस पवेलियन भेज दिया. मोहम्मद नवाज ने डायोन कॉनवे को हैदर अली के हाथों 36 रन पर आउट किया। मोहम्मद नवाज ने तीसरा विकेट भी लिया जब उन्होंने कप्तान केन विलियमसन को 31 रन पर बोल्ड कर दिया। 130 के कुल स्कोर पर शाहनवाज धानी ने न्यूजीलैंड का चौथा विकेट लिया। ग्लेन फिलिप्स को आसिफ अली ने 18 रन पर लपका।
हारिस रऊफ ने 19वें ओवर में जेम्स नीशम को 5 रन पर बोल्ड कर न्यूजीलैंड के पांचवें बल्लेबाज को वापस पवेलियन भेज दिया. इसी ओवर की आखिरी गेंद पर मार्क चैपमैन का विकेट भी हारिस रऊफ ने लिया। वह 32 रन बनाकर आउट हो गए। मोहम्मद वसीम ने आखिरी ओवर में न्यूजीलैंड का आठवां विकेट लिया। उन्होंने सोढ़ी को 2 रन पर बोल्ड किया।
राष्ट्रीय टीम में कप्तान बाबर आजम के अलावा मोहम्मद रिजवान, शान मसूद, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, हैदर अली, आसिफ अली, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद वसीम, हारिस रऊफ और शाहनवाज धानी शामिल हैं.