झारखंड में अल्पसंख्यक समुदाय के एक शख्स की मॉब लिंचिंग
रांची:
झारखंड के बोकारो जिले के गोमिया प्रखंड अंतर्गत ग्राम धवैया में गुरूवार की रात एक अल्पसंख्यक की मॉब लिंचिंग का एक मामला सामने आया है। यहां पर भीड़ ने अवैध संबंध के आरोप में 47 साल के इमरान अंसारी की इस कदर जमकर पिटाई की कि इलाज के दौरान अस्पताल में इमरान अंसारी की मौत हो गई। वह गांव में मनरेगा योजना के बतौर वेंडर का काम करता था।
जानकारी के मुताबिक मृतक चार बच्चों का बाप था और उसकी पत्नी वार्ड सदस्य है। जिस महिला के साथ अवैध संबंध के आरोप में वह भीड़ के हत्थे चढ़ा, वह भी शादीशुदा और बाल-बच्चेदार बताई जा रही है। इस घटना के बाद गांव में जबर्दस्त तनाव व्याप्त है। जिसे देखते हुए जिला प्रशासन ने पूरे इलाके में निषेधाज्ञा लगा दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार स्थिति को भांपते हुए बोकारो के एसपी चंदन झा ने मामले में फौरन एसडीपीओ बेरमो, कई इंस्पेक्टर को हालात संभालने का आदेश दिया। उसके अलावा जिला प्रशासन की ओर से बीडीओ, सहित बड़ी संख्या में अधिकारी, रैफ और जिला पुलिस बल भी घटनास्थल पर मौजूद है।
खबरों के मुताबिक एसडीएम बेरमो अनंत कुमार भी एसडीपीओ सतीशचंद्र झा के साथ रात से गांव में ही कैंप किये हुए हैं। धवैया गांव में एहतियातन धारा 144 लागू कर दिया गया है। इससे संबंधित पत्र में बताया गया है कि कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा अपराधिक घटना को अंजाम दिया गया है। इस कारण से यहां दो समुदायों के बीच विवाद और तनाव उत्पन्न हो गया है।