थाईलैंड के चाइल्ड केयर सेंटर में अंधाधुंध गोलीबारी, 38 लोगों की मौत
दिल्ली:
थाईलैंड के चाइल्ड केयर सेंटर पर हुई अंधाधुंध गोलीबारी में मरने वालों की संख्या बढ़कर 38 पहुंच गई है. इसमें एक गर्भवती महिला भी शामिल है. दरअसल, थाइलैंड के पूर्वोत्तर प्रांत के एक चाइल्ड डेकेयर सेंटर में हुई सामूहिक गोलीबारी में 22 बच्चों सहित 36 लोगों की मौत हुई है. घटना के तुरंत बाद, आरोपी बंदूकधारी घर वापस चला गया और खुद को गोली से उड़ाने से पहले अपनी पत्नी और बच्चे को भी मार डाला.
आरोपी हमलावर एक पूर्व पुलिस अधिकारी था. वह एक पिस्तौल और एक चाकू से लैस था जब उसने एक चाइल्ड केयर सेंटर पर धावा बोला. जिला अधिकारी जिदापा बूनसोम ने बताया कि बंदूकधारी ने पहले चार या पांच कर्मचारियों को गोली मारी, जिसमें एक शिक्षका भी शामिल थी, जो आठ महीने की गर्भवती थी.
बूनसोम ने कहा कि जब बंदूकधारी दोपहर के भोजन के समय आया तो करीब 30 बच्चे केंद्र में मौजूद थे. वहीं, घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी बंदूकधारी एक वाहन में सवार होकर मौके से फरार हो गया और घर जाने के बाद गोली मारकर खुद भी आत्महत्या कर ली. रिपोर्ट के अनुसार, बंदूकधारी की पहचान पन्या खमरब के रूप में हुई है. वह एक पुलिस लेफ्टिनेंट कर्नल था, जिसे पिछले साल नशीली दवाओं के इस्तेमाल के लिए नौकरी से बर्खास्त कर दिया गया था.
सरकारी प्रवक्ता के अनुसार, प्रधानमंत्री स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं. इस तरह का सामूहिक हत्याकांड एक महीने में दूसरी बार हुआ है. इससे पहले एक सेवारत सेना अधिकारी ने राजधानी बैंकॉक में एक सैन्य प्रशिक्षण अड्डे पर अपने दो सहयोगियों की गोली मारकर हत्या कर दी थी. बता दें कि साल 2020 में भी एक सैनिक ने 17 घंटे के अंदर 29 लोगों को मार गिराया था और कमांडो द्वारा मारे जाने से पहले उसने कई अन्य को घायल भी कर दिया था.