मायावती की कथनी और करनी में कोई फर्क नही: पसमांदा मुस्लिम समाज

लखनऊ। पसमांदा मुस्लिम समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनीस मंसूरी ने आजएक पत्रकार वार्ता में कहा कि समाजवादी पार्टी मुसलमानों के वोट लेकर सरकार तो बनाती है लेकिन एक जाति विशेष के लोगों के ही काम करती है। उन्होने कहा कि समाजवादी पार्टी अब पूरी तरह से बेनकाब हो चुकी है। हमने बहुजन समाज पार्टी को समर्थन देकर पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने का निर्णय किया है।

अनीस मंसूरी ने कहा कि बहन कुमारी मायावती की कथनी और करनी में कोई फर्क नही है। उन्होंने इस विधानसभा चुनाव में सर्वाधिक लगभग 104 मुसलमानों को टिकट देकर संदेश दे दिया है कि उनके पास मुसलमानों के कल्याण के बहुत कार्यक्रम है। उन्होंने कहा कि प्रदेश का मुसलमान बसपा के साथ है और इस बार बसपा की पूर्ण बहुमत की सरकार बनना तय है। पसमांदा मुस्लिम समाज बसपा को जिताने के लिए उठ खड़ा हुआ है। पिछले विधान सभा चुनावों में पसमांदा ने समाजवादी पार्टी को वोट देकर सरकार बनवायी थी परन्तु उनके साथ समाजवादी पार्टी की सरकार ने धोखा किया और पसमांदा समाज पूरी तरह पांच साल उपेक्षित रहा उनकी किसी भी मांग को तवज्जो नहीं दी गयी।

अनीस मंसूरी ने कहा कि समाजवादी सरकार मे पूरे पांच सालों में छोटे बड़े लगभग 500 दंगे हुए। मुजफ्फरनगर बरेली बिजनोर शामली को दंगो की आग में झोंक दिया गया। जिसके जख्म आज भी ताजा है। पूरा पश्चिमी उत्तर प्रदेश दंगों की भेंट चढ गयां । पिछली बसपा सरकार में एक भी दंगा नहीं हुआ और मुसलमानों को सुरक्षा मिली। दंगा मुक्त प्रदेश के लिए भी उत्तर प्रदेश में बसपा की सरकार ज़रूरी है।

पसमांदा मुस्लिम समाज के प्रदेश अध्यक्ष, वसीम राईनी ने कहा कि हम इस प्रेस वार्ता के माध्यम से पूरे समाज से अपील करते है कि प्रदेश हित व जन हित में बहुजन सामाज पार्टी को वोट देकर बहुमत की सरकार बनायें।