जम्मू कश्मीर में अब अपनी पार्टी बनाएंगे आज़ाद
दिल्ली:
कांग्रेस से इस्तीफे के बाद जम्मू कश्मीर के पूर्व सीएम गुलाम नबी आजाद ने बड़ा ऐलान किया. उन्होंने कहा कि वे जम्मू कश्मीर लौटेंगे और अपनी पार्टी बनाएंगे. आजाद ने बीजेपी में शामिल होने की खबरों का भी खंडन कर दिया है. उन्होंने कहा, मेरे विरोधी पिछले 3 साल से कह रहे हैं कि मैं भाजपा में जा रहा हूं. यहां तक कि उन्होंने तो मुझे राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति भी बनवा दिया.
गुलाम नबी आजाद ने आज तक से बातचीत में कहा कि वे नई पार्टी बनाएंगे. इसी के साथ उन्होंने एक बार फिर राष्ट्रीय राजनीति से जम्मू कश्मीर की राजनीति में लौटने के भी संकेत दिए. आजाद ने कहा, मैं जम्मू भी जाऊंगा, कश्मीर भी जाऊंगा. उन्होंने कहा, जम्मू कश्मीर में हम अपनी पार्टी बनाएंगे. इसके बाद राष्ट्रीय स्तर पर भी देखेंगे.
गुलाम नबी आजाद ने अपने इस्तीफे में राहुल गांधी पर लगाए आरोपों के सवाल पर कहा कि निजी आधार पर मेरे गांधी परिवार से बहुत अच्छे संबंध हैं और मुझे मेरा बहुत प्यार का और सद्भाव का रिश्ता है. पर यह पर्सनल रिलेशन की बात नहीं है यह तो हम कांग्रेस के डाउनफॉल की बात कर रहे हैं और जिसने कांग्रेस में 50 साल बिताएं उसको क्या लगता है वह बता रहे हैं.