देवा मेला 11 से 20 अक्टूबर तक
बाराबंकी:
जिलाधिकारी डॉ0आदर्श सिंह की अध्यक्षता में देवा मेला एवं प्रदर्शनी समिति बाराबंकी की बैठक आहूत की गई। बैठक के दौरान बताया गया की इस वर्ष शांति, पारंपरिक सौहार्द एवं कौमी एकता का प्रतीक ऐतिहासिक देवा मेला-2022 का आयोजन परंपरागत रूप से किया जाएगा। प्रत्येक वर्ष माह अक्टूबर में जनपद बाराबंकी में देवा मेला का आयोजन होता है, जो विगत 2 वर्षों से कोविड-19 के कारण आयोजित नहीं हो सका था।
इस वर्ष देवा मेला 11 अक्टूबर, 2022 से प्रारंभ होकर 20 अक्टूबर,2022 तक आयोजित किया जाएगा। जिलाधिकारी ने देवा मेला एवं प्रदर्शनी समिति बाराबंकी द्वारा संबंधित विभागों को मेला की तैयारी प्रारंभ करने हेतु निर्देशित कर दिया है। अपर जिलाधिकारी/सचिव देवा मेला एवं प्रदर्शनी समिति ने बताया कि चूँकि प्रदेश में प्रायः कुछ व्यक्तियों के कोरोना संक्रमित होने के समाचार आ रहे हैं इसलिए समिति द्वारा आगामी परिस्थितियों के अनुसार उक्त निर्णय पर पुनर्विचार किया जा सकता है।