ज़िंबाबवे ने हारने से पहले टीम इंडिया का लिया कड़ा इम्तेहान
स्पोर्ट्स डेस्क
जिम्बाब्वे के खिलाफ हरारे में शनिवार को खेले गए तीन मैचों की वनडे सीरीज के दूसरे मैच में भारत ने 5 विकेट से जीत दर्ज की. इसी के साथ केएल राहुल की टीम ने सीरीज पर अजेय बढ़त बना ली है. जिम्बाब्वे की ओर से दिए गए लक्ष्य को टीम इंडिया ने 25.4 ओवर में हासिल किया. भारतीय टीम के लिए संजु सैमसन (नाबाद 43 रन), शुभमन गिल (33 रन), शिखर धवन (33 रन) और दीपक हुड्डा ने अच्छी बल्लेबाजी की.
इससे पहले, जिम्बाब्वे की टीम 38.1 ओवर में 161 रन बनाकर ऑल आउट हो गई थी. जिसमें सीन विलियम्स ने अपनी टीम के लिए सबसे ज्यादा 42 रन बनाए. उनके बाद रयान बर्ल ने नाबाद 39 रन की पारी खेली. भारत के लिए शार्दुल ठाकुर ने सात ओवर में 38 रन देकर तीन विकेट चटकाए हैं. जबकि मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव और दीपक हुड्डा ने एक-एक विकेट हासिल किए.
इस मैच में भारतीय बल्लेबाज़ी टीम के पक्ष में नहीं गई। पहले मैच में भारत 10 विकेट से जीता तो ओपनरों की वजह से लेकिन इस मैच में गिल की जगह राहुल ने ओपन करने का निर्णय लिया और जल्द आउट हो गए। एक समय भारतीय टीम ने 97 रनों पर चार विकेट गंवा दिए थे। इसके बाद दीपक हुड्डा और संजू सैमसन ने अर्धशतकीय साझेदारी करके टीम को जीत दिलाने में योगदान दिया।
केएल राहुल ने जिम्बाब्वे के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था. दूसरे वनडे में भारत की प्लेइंग इलेवन में बदलाव हुए. दीपक चाहर की जगह शार्दुल ठाकुर को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया. भारत ने 2-0 से सीरीज पर कब्जा कर लिया है. अब सीरीज का तीसरा और आखिरी वनडे सोमवार को खेला जाएगा.