चोट ने शाहीन आफरीदी को एशिया कप से दिया बाहर
स्पोर्ट्स डेस्क
एशिया कप 2022 शुरू होने से ठीक एक हफ्ते पहले ही पाकिस्तान क्रिकेट टीम को सबसे बड़ा झटका लगा है. टीम के स्टार तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी चोट के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने शनिवार 20 अगस्त को एक अपडेट जारी कर शाहीन की चोट पर ये अपडेट दिया. पाकिस्तानी बोर्ड ने बताया कि अफरीदी को उनकी घुटने की चोट के कारण एक महीने से ज्यादा के आराम की सलाह दी गई है. पाकिस्तान को एशिया कप में अपने पहले ही मैच में 28 अगस्त को भारत से टकराना है.
बाएं हाथ के स्टार युवा तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी को पिछले महीने श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के पहले मैच में घुटने में चोट लग गई थी. इसके कारण वह दूसरे टेस्ट में भी नहीं खेल सके थे. बता दें कि भारत को जसप्रीत बुमराह की सेवाएं एशिया कप में टीम इंडिया को नहीं मिलेंगी। जानकारी के मुताबिक बुमराह की एक पुरानी चोट फिर से उभर आयी है, इसलिए अक्टूबर में होने वाले टी 20 विश्व कप को ध्यान में रखते हुए उन्हें एशिया कप से बाहर रखा है.