पुरुषों ने भी हॉकी में किया निराश, फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के हाथों करारी शिकस्त
स्पोर्ट्स डेस्क
कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में भारत की पुरुष हॉकी टीम सिल्वर मेडल हासिल करने में सफल रही मगर फाइनल में बेहद घटिया खेल दिखाया. सोमवार को खेले गए फाइनल मुकाबले में भारत को ऑस्ट्रेलिया ने 7-0 से करारी शिकस्त दी. इस हार के साथ ही भारतीय हॉकी टीम का गोल्ड मेडल जीतने का सपना फिर अधूरा रह गया.
ऑस्ट्रेलियाई पुरुष हॉकी टीम ने लगातार सातवीं बार गोल्ड मेडल हासिल किया है. साल 1998 में पहली बार हॉकी को कॉमनवेल्थ गेम्स में शामिल किया गया था, तभी से वह लगातार गोल्ड जीत रही है. अबकी बार भारतीय टीम से उम्मीद थी कि वह ऑस्ट्रेलिया का बादशाहत खत्म कर सकती है, लेकिन ऐसा संभव नहीं हो सका.
भारतीय टीम ने पहले हाफ में दो गोल खाए. ब्लैक गोवर्स ने पेनल्टी कॉर्नर पर गोल करके 9वें मिनट में अपनी टीम का खाता खोला. फिर नेथन एपहार्मस ने 14वें मिनट में फील्ड गोल कर ऑस्ट्रेलिया को 2-0 से बढ़त दिला दी. दूसरे क्वार्टर के 22वें मिनट में जैकब एंडरसन ने पेनल्टी कॉर्नर पर गोल कर ऑस्ट्रेलिया को 3-0 से आगे कर दिया. इसके बाद टॉम विकहैम (26वें मिनट) और जैकब एंडरसन (27वें मिनट) की गोल से ऑस्ट्रेलिया की बढ़त 5-0 की हो गई.
भारतीय टीम ने आखिरी दो क्वार्टर के दौरान एक-एक गोल और गंवाए. नेथन एपहार्मस ने 42वें और फ्लिन ओगिलवी ने 46 वें मिनट में गोल दागकर ऑस्ट्रेलिया को 7-0 से आगे कर दिया, भारतीय टीम की हालत यह रही कि पूरे मैच में वह एक भी पेनल्टी कॉर्नर नहीं हासिल कर पाई. साथ ही डिफेंस तो आज भारत का पूरी तरह बिखरा नजर आ रहा था.