मुंबई:
महाराष्ट्र में सत्ता पलट के बाद पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने राज्य में मध्यावधि चुनाव कराने की मांग की है. उन्होंने कहा कि मैं बागियों को शिवसेना के चिन्ह का इस्तेमाल नहीं करने दूंगा और उन्हें चुनौती देता हूं कि वो राज्य में मध्यावधि चुनाव करवाएं. उद्धव ठाकरे ने आगे कहा कि कोई भी शिवसेना का तीर-धनुष का चिन्ह नहीं ले सकता.

उद्धव ठाकरे ने एकनाथ शिंदे से चुनौती भरे लहजे में कहा कि वे शिवसेना को चुनाव चिह्न छीनकर दिखाएं.‘उद्धव ठाकरे ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट का 11 जुलाई का फैसला सिर्फ शिवसेना का ही नहीं बल्कि भारतीय लोकतंत्र का भविष्य भी तय करेगा. उन्‍होंने कहा, “आपसे बात करने से पहले आज भी मेरी शक्ल पर मास्क था. कुछ दिन पहले मुझे कोविड था, नेगेटिव हुआ. तब डॉक्टर ने कहा कि पोस्ट कोविड परेशानी है क्या, मैंने कहा जो परेशानी मुझे है वो शायद किसी को नहीं है.” शिवसेना के चिन्ह धनुष्य बाण को लेकर लेकर कहा, “मैंने सभी को कहा कि धनुष-बाण हमारी है वो हमसे कोई नहीं ले सकता. लेकिन लोग सिर्फ धनुष-बाण नही, किसके पास वो चिन्ह है वो देखते हैं.