वी बिज़नेस ने लाॅन्च किया ‘रैडी फाॅर नेक्स्ट’
महामारी के चलते कारोबार पर पड़े प्रभावों, बहुत अधिक लिक्विडिटी और अन्य बदलावों के चलते एमएसएमई संवेदनशील हो गए हैं। इन्हीं चुनौतियों को ध्यान में रखते हुए इस विश्व एमएसएमई दिवस के मौके पर भारत के अग्रणी दूरसंचार सेवा प्रदाता वोडाफ़ोन आइडिया की उद्यम शाखा वी बिज़नेस ने आज रेडी फाॅर नेक्स्ट के लाॅन्च की घोषणा की है। एमएसएमई की विकास यात्रा को बढ़ावा देने केे लिए इस प्रोग्राम को विशेष रूप से डिज़ाइन किया गया है।
इस पहल के बारे में बात करते हुए अरविंद नेवातिया, चीफ़ एंटरप्राइज़ बिज़नेस ऑफिसर , वोडाफ़ोन आइडिया ने कहा, ‘‘एमएसएमई भारत की अर्थव्यवस्था की रीढ़ हैं, जो सकल घरेलू उत्पाद में 30 फीसदी योगदान देते हैं। हमने नए विचारों को बढ़ावा देने तथा डिजिटल भारत को सक्षम बनाने में छोटे कारोबारों की भूमिका को पहचाना है। गतिशील इनोवेशन्स के लिए विशेष समाधानों, मजबूत तकनीकी सहयोग एवं भरोसेमंद साझेदारों की जरूरत होती है जो स्थायी विकास को सुनिश्चित कर सकें। रेडी फाॅर नेक्स्ट प्रोग्राम एमएसएमई को दीर्घकालिक समाधान उपलबध कराने की हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाता है, जिससे उन्हें आगे बढ़ने और बेहतर कल के निर्माण में मदद मिलेगी। यह उनकी निर्णय लेने की क्षमता को आसान बनाता है, उन्हें अपने कारोबार के लिए उचित समाधानों को समझने, उन पर ध्यान केन्द्रित करने एवं आने वाले कल के लिए तैयार होने में मदद करता है। हमें उम्मीद है कि यह प्रोग्राम 250,000 से अधिक एमएसएमई के तीव विकास द्वारा उन्हें सक्षम बनाने मे गेम चेंजर की तरह काम करेगा।’’