सोनिया ने उद्धव को किया फोन, दिया फुल सपोर्ट का भरोसा
दिल्ली:
महाराष्ट्र में आज दिन भर चली सियासी उठा पटक के कांग्रेस की कार्यकारी अध्यक्ष सोनिया गांधी ने उद्धव ठाकरे को फोन किया. इस दौरान एकनाथ शिंदे समेत विधायकों की बगावत पर चर्चा हुई. सोनिया गांधी ने कांग्रेस का शिवसेना को फुल सपोर्ट करने का भरोसा दिया.
वहीँ शिवसेना सांसद अरविंद सावंत ने कहा बागी विधायकों में से कुछ दबाव और भय के कारण चले गए, इसलिए उन्हें इतनी दूर असम ले जाया गया. कई विधायक हमें कह रहे हैं कि वे वापस आना चाहते हैं. सावंत ने आगे कहा कि यह महाराष्ट्र का दुर्भाग्य है कि जब बेरोजगारी और महंगाई चरम पर है, तो कुछ लोगों को केवल सत्ता में आने की चिंता है. शिवसेना चीफ के बिना बागियों को कौन पूछेगा.
इस बीच आदित्य ठाकरे ने कहा कि जीतने के लिए हमारे सारे उम्मीदवार तैयार. इस्तीफा दो और फिर से चुनाव लड़ कर दिखाओ. कुछ विधायकों को फंसाया भी गया है, उनके मैसेज आर रहे हैं. जो गए विपक्ष में बैठने के लिए गए, जीतने के लिए हमारे उम्मीदवार तैयार. इसके बाद उनके पास या तो बीजेपी में या प्रहार संगठन में जाने का विकल्प ही बचा है. प्राइज टैग लगाकर जाने वाले कभी कामयाब नहीं होंगे. जो भी हुआ है महाराष्ट्र के लिए शिवसेना के लिए अच्छा हुआ है. इससे युवा कार्यकर्ताओं को मौका मिलेगा.