अग्निपथ के प्रचार के लिए सरकार दूसरों को आगे न करे: अखिलेश
टीम इंस्टेंटखबर
केंद्र की सेना में नई भर्ती योजना अग्निपथ को लेकर राजनीतिक दल लगातार सरकार पर हमलावर हैं, कांग्रेस पार्टी जहाँ योजना के विरोध में सत्याग्रह कर रही है है वहीँ समाजवादी आरती ने भी आज अग्निपथ के प्रचार और प्रसार के तरीके पर सरकार को घेरा है. अखिलेश ने कहना है कि ‘अग्निपथ’ की नीति सरकार ने बनायी है अतः सरकार व सत्ताधारी दल के प्रवक्ता किसी और को आगे न करें।
अपने ट्वीट में उन्होंने कहा कि अमीर उद्योपतियों की आय की सुरक्षा से अधिक ज़रूरी है देश की सुरक्षा इसीलिए जो भी बजट कम पड़ रहा है उसके लिए सरकार कॉरपोरेट पर अतिरिक्त कर लगाए परंतु देश की सुरक्षा के साथ समझौता न करे।
एक अन्य ट्वीट सपा प्रमुख ने कहा कि देश के युवाओं में वर्तमान के प्रति निराशा-हताशा और भविष्य के प्रति आशंका-असुरक्षा का भाव, देश के विकास के लिए घातक साबित होता है। सरकारों का दायित्व देश के वर्तमान को सुधारना व भविष्य को सँवारना होता है। भाजपा सरकार का चतुर्दिक विरोध दर्शा रहा है कि भाजपा ने जनाधार खो दिया है।