अग्निपथ, अग्निवीर जैसों नामों का कोई मतलब ही नहीं: उद्धव ठाकरे
मुंबई:
‘अग्निपथ विवाद’ पर अब महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने रविवार को कहा कि यह योजना देश के युवाओं के जीवन और उनकी भावनाओं के साथ खिलवाड़ करने के लिए शुरू की गयी है। उद्धव ठाकरे ने पार्टी के 56वें स्थापना दिवस के मौके पर कहा कि अगर युवाओं के पास नौकरी नहीं है और वो बेरोजगार हैं तो केवल भगवान राम के बारे में बोलने का कोई मतलब नहीं है।
मुख्यमंत्री ठाकरे ने प्रधानमंत्री मोदी का नाम लेते हुए परोक्ष हमला करते हुए कहा, “आपको केवल वही आश्वासन देना चाहिए जो आप दे सकते हैं लेकिन आप ऐसी बात कर रहे हैं, जो इस देश के युवाओं के लिए प्रतिकूल है।” उन्होंने कहा, “आखिर मुझे समझ में नहीं आता है कि इन योजनाओं को नाम ‘अग्निवीर’ और ‘अग्निपथ’ क्यों दिया गया, जिनका कोई मतलब नहीं है? सरकार इस बात को स्पष्ट करे कि आखिर 17 से 21 साल के युवा सेना की चार साल की नौकरी करने के बाद क्या करेंगे?”
उद्धव ने कहा, “यह बात समझ से परे है कि सेना में कांट्रैक्ट पर सैनिकों की बहाली क्यों की जा रही है। यह देश की सुरक्षा के लिए बेहद खतरनाक है। इसका सीधा संबंध युवाओं से है, जिनकी महत्वाकांक्षाओं के साथ यह सरकार खिलवाड़ कर रही है। अगर युवा बेरोजगार रहेंगे तो उन्हें केवल भगवान राम के बारे में बोलने से कोई मतलब नहीं है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि “‘अग्निपथ’ योजना के खिलाफ देश में हिंसक प्रदर्शन हो रहा है, बावजूद इसके महाराष्ट्र शांत है।