नई दिल्ली:
बिहार में राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव ने ‘अग्निपथ योजना’ को शिक्षित नौजवानो की मनरेगा योजना बताया है। दिल्ली में मीडिया से रु बरु तेजस्वी यादव ने कहा कि मोदी सरकार की योजनाएं टेक-ऑफ से पहले ही क्रैश हो जाती है लेकिन भाजपाई आखिरी दम तक इनका हिप-हिप-र्हुे करते रहते हैं और बाद में माफी मांग लेते हैं। उन्होंने बताया कि 22 जून को महागठबंधन के सभी विधायक पटना में विधानसभा से लेकर राजभवन तक पैदल मार्च करेंगे।

देश के कई राज्यों में जारी हिंसा का जिक्र करते हुए तेजस्वी यादव ने पूछा कि सरकार बताए कि क्या यह योजना शिक्षित युवाओं के लिए तैयार की गई ‘ मनरेगा’ है या राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का हिडेन एजेंडा हैं?” तेजस्वी ने कहा कि देश के 60 प्रतिशत युवाओं में अग्निपथ योजना को लेकर कई संशय है। उन्होंने केंद्र सरकार से मांग करते हुए कहा कि युवाओं के साथ यह अग्नि भरा 4 वर्ष का मजाक बंद करे क्योंकि पेट की भूख से बड़ी कोई आग नहीं होती है।

आरजेडी नेता ने आरोप लगाया कि वन रैंक वन पेंशन की बजाय नो रैंक नो पेंशन ला दिया गया और अगर भाजपा को ठेकेदारी प्रथा इतनी ही पसंद है तो भाजपा के मंत्री अपने बच्चों को सरकारी नौकरी से इस्तीफा दिलवा दें। आरजेडी नेता ने देश के युवाओं से हिंसा छोड़कर शांतिपूर्ण तरीके से विरोध दर्ज कराने की अपील करते हुए भारत सरकार से भी इस योजना को तत्काल वापस लेने की मांग की है।