लखनऊ
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ अब लोग खरीददारी के साथ-साथ फ्री वाईफाई की सुविधा भी उठा सकते है. जल्द ही लखनऊ के पांच प्रमुख बाजारों अमीनाबाद, आलमबाग मार्केट, भूतनाथ मार्केट, यहियागंज और चौक में आम जनता अब वाई-फाई की सुविधा का लाभ उठा पाएगी. लखनऊ नगर निगम ने इसकी तैयारी भी शुरू कर दी है.

जानकारी के अनुसार राजधानी के पांच बड़े बाजारों अमीनाबाद, आलमबाग मार्केट, भूतनाथ मार्केट, यहियागंज और चौक में मुफ्त वाई-फाई सुविधा देने के लिए मेयर संयुक्ता भाटिया ने आदेश भी जारी कर दिया है. इस सुविधा को जल्द शुरू करने के लिए मेयर संयुक्त भाटिया ने अपने घर पर बैठक बुलाई थी, जिसमें इसे लेकर कई निर्देश जारी किए गए. बैठक के दौरान मेयर संयुक्ता भाटिया ने कहा कि बाजारों में फ्री वाईफाई सुविधा के साथ-साथ एलईडी स्ट्रिप लाइट भी लगाई जाएगी.