लखनऊ:
ग्रीस में होने वाली वर्ल्ड यूथ बीच हैंडबॉल चैंपियनशिप के लिए चयनित भारतीय यूथ महिला बीच हैंडबॉल टीम मुंबई से ग्रीस के लिए रवाना हो गयी। यह पहली बार होगा कि भारत की यूथ हैंडबॉल टीम वर्ल्ड महिला यूथ बीच हैंडबॉल चैंपियनशिप में प्रतिभाग करेगी। चैंपियनशिप में भाग ले रही भारतीय टीम के दल प्रमुख डा.आनन्देश्वर पाण्डेय होंगे।

हैंडबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष ए.जगनमोहन राव ने बताया कि हेराक्लिओन, क्रेट आईलैंड (ग्रीस) पर वर्ल्ड यूथ बीच हैंडबॉल चैंपियनशिप का आयोजन 14 से 19 जून तक किया जा रहा है जिसके लिए भारतीय टीम के सदस्य दो हिस्सों में 14 जून व 15 जून की सुबह रवाना हुए है। उन्होंने कहा कि चयनित टीम का शिविर मुंबई में जूहू बीच पर आयोजित किया गया था। भारतीय टीम में शामिल खिलाड़ियों व आफिशियल को मुंबई के लीला ए फाइव स्टार होटल में ठहरने की व्यवस्था की गयी थी।

हैंडबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया के कार्यकारी निदेशक डा.आनन्देश्वर पाण्डेय ने बताया कि भारतीय यूथ महिला बीच हैंडबाल टीम ने बैंकाक (थाईलैंड) में गत 25 से 30 अप्रैल तक हुई द्वितीय एशियन महिला यूथ बीच हैंडबॉल चैंपियनशिप में रजत पदक जीतकर विश्व यूथ बीच हैंडबॉल चैंपियनशिप के लिए क्वालीफाई किया था। उन्होंने कहा कि एक सप्ताह के प्रशिक्षण शिविर की मेजबानी करने वाले लीला ए फाइव स्टार होटल के मालिक जमनबाई नरसी व मिस अमरुधा नैयर पूर्व हैंडबॉल खिलाड़ी है।

रवानगी से पूर्व लीला ए फाइव स्टार होटल की ओर से भारतीय टीम को ट्रैक सूट सहित पूरी किट कैंप के समापन के अवसर पर प्रदान की गई। इस अवसर पर मोंटी सबब्बरवाल, डा.शीतल सबब्बरवाल, सोनल चोकसी व मिस उर्वशी गांधी शाह भी मौजूद थे।

भारतीय यूथ महिला बीच हैंडबॉल टीम : अनुष्का अंकुश चौहान, संजना कुमारी, अनीषा प्रवीन, अनुपम, बबिता शर्मा, ईशा मजूमदार, गुलशन शर्मा, मानसी चौधरी, कृतिका ठाकुर, अंजली ठाकुर।
टीम आफिशियल :- डा.आनन्देश्वर पाण्डेय (दल प्रमुख), कोच: चंदन सिंह, साइरिल डिसूजा, मैनेजर: आनंद बाजीराव, माने, अस्सिटेंट मैनेजर : ज्योति शुक्ला।