बाबर की बचकानी हरकत, पांच रनों की हुई पेनल्टी
स्पोर्ट्स डेस्क
मुल्तान में कल वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गए दुसरे एकदिवसीय मैच में पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम की बचकानी हरकत ने वेस्टइंडीज टीम को 5 रन तोहफे में दे दिए।
दरअसल वेस्टइंडीज के बल्लेबाज़ अल्ज़ारी जोज़ेफ़ के शॉट पर पाकिस्तान के विकेटकीपर मोहम्मद रिज़वान अपने एक ग्लव्स उतारकर फील्डिंग के दौड़े और गेंद पकड़कर स्टंप्स की ओर फेंकी, इसी बीच बाबर आज़म ने रिज़वान का ग्लव्स उठा लिया और उसी से थ्रो की गयीं गेंद को पकड़ लिया, जिसकी वजह से टीम को पांच रनों की पेनल्टी झेलनी पड़ी.
गौरतलब है कि पाकिस्तान ने कल दूसरे वनडे में वेस्टइंडीज को 120 रनों के बड़े अंतर से हराकर सीरीज में 0-2 की निर्णायक बढ़त बना ली थी। दोनों टीमों के बीच सीरीज का तीसरा और अंतिम मैच रविवार को मुल्तान में खेला जाएगा।