आसिम रज़ा ने रामपुर, धर्मेंद्र यादव ने आजमगढ़ से भरा परचा
टीम इंस्टेंटखबर
उत्तर प्रदेश की दो लोकसभा सीटों के लिए हुए उपचुनावों के लिए समाजवादी पार्टी की ओर आजमगढ़ सीट से जहाँ आज धर्मेंद्र यादव ने पर्चा भरा वहीँ रामपुर सीट पर राजनीतिक पंडितों को चौंकाते हुए रमुर के नगर अध्यक्ष आसिम रज़ा ने सपा उम्मीदवार के रूप में नामांकन किया।
बता दें कि इन दोनों सीटों पर समाजवादी पार्टी की और से लगातार रोज़ नाम बदल रहे थे. आज़म गढ़ से जहाँ पहले डिंपल यादव का नाम था , फिर पता चला सपा यहाँ से दलित उम्मीदवार के रोप्प में सुशील आनंद को उम्मीदवार बना रही है, इसके बाद फिर डिंपल का नाम सामने आये और अंत में मोहर सपा प्रमुख अखिलेश यादव के कज़िन भाई और तीन बार के सांसद धर्मेंद्र यादव के नाम पर लगी.
वहीँ रामपुर में यही स्थिति रही. पहले इस सीट से आज़म खान की बहू का नाम चला, इसके बाद पता चला कि बहू नहीं बल्कि सास तज़ीन फातिमा चुनाव लड़ेंगी, बल्कि खबर तो यह भी थी कि उन्होंने परचा भी मंगवा लिया था लेकिन अंत में आज़म खान के परिवार से बाहर का नाम आसिम रज़ा के रूप में सामने आया. आसिम रजा को आज़म खान का ख़ास माना जाता है. जानकारी के अनुसार इस फैसले में आज़म परिवार की रज़ामंदी शामिल है हालाँकि लोग आसिम राजा की उम्मीदवारी पर सवाल भी उठा रहे हैं और पूछ रहे हैं कि आज़म और अखिलेश के बीच नाराज़गी अभी जारी है.