देश में मज़बूत विपक्ष चाहते हैं पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शुक्रवार को कानपुर देहात ज़िले में राष्ट्रपति राम नाथ कोविन्द के पैतृक गांव परौंख पहुंचे. उन्होंने एयरपोर्ट पर आगवानी के लिए राष्ट्रपति राम नाथ कोविन्द का भी आभार जताया. यहाँ उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि मैं तो देश में मज़बूत विपक्ष चाहता हूं.
प्रधानमंत्री ने कहा कि वह देश और लोकतंत्र को समर्पित पार्टियों में एक मजबूत विपक्ष चाहते हैं. उन्होंने कहा कि मैं किसी के खिलाफ नहीं हूं, मेरा किसी से कोई निजी मामला नहीं है. राष्ट्रपति के पैतृक गांव में पीएम ने कहा कि लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए भाई-भतीजावाद में उलझी पार्टियों को इससे ऊपर उठना चाहिए.
गौरतलब है कि राष्ट्रपति के पैतृक आवास ‘मिलन केन्द्र’ को उनकी इच्छानुसार सार्वजनिक उपयोग के लिए दान कर दिया गया था. इसे सामुदायिक केन्द्र (मिलन केन्द्र) के रूप में परिवर्तित कर दिया गया है. इसमें स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को विभिन्न कार्यों के लिए प्रशिक्षित किया जा रहा है.