वी ऐड्स के साथ भारत के डिजिटल ऐड उद्योग में देगा सक्रिय योगदान
भारत में डिजिटल क्रान्ति के चलते इनोवेशन्स और ऐड-टेकउद्योग को बढ़ावा मिला है, जिसके कारण उद्योग जगत में निवेश की मात्रा बढ़ी है। ऐसे में कंटेंट जनरेट करना और कस्टमाइज़्ड प्लेटफॉर्म पर प्रोग्रामेटिक मीडिया बाइंगआने वाले समय में न्यू नॉर्मल का अभिन्न हिस्सा होगा।
इस डिजिटल क्रान्ति के बीच वी ने भारत के लाखों डॉलर के विज्ञापन उद्योग में अग्रणी प्लेयर के रूप में शामिल होने का लक्ष्य तय किया है। इसी के साथ भारत के अग्रणी दूरसंचार सेवा प्रदाता वी ने आज अपने विश्वस्तरीय ‘ऐड-टेक’ प्लेटफॉर्म वी ऐड्स का लॉन्च किया। एआई/एमएलउन्मुख यह ऐड-टेक प्लेटफॉर्म मार्केटर्स को आधुनिक एवं आरओआई आधारितप्रोग्रामेटिक मीडिया बाइंग प्लेटफॉर्म उपलब्ध कराएगा।
वी की गहन डेटा साइंस टेक्नोलॉजी से युक्त वी ऐड्स,मार्केटर्स को विभिन्न चैनलों जैसे वी के अपने डिजिटल मीडिया- वी ऐप, वीमुवीज़ एवं टीवी ऐप, पारम्परिक चैनलों जैसे एसएमएस और आईवीआर कॉल्स के माध्यमसे ऑपरेटर के 243 मिलियन से अधिक सब्सक्राइबर्स के साथ जोड़ेगा। वी ऐड्स की सबसे खास बात यह है कि यह मीडिया एगनॉस्टिक होगा और मार्केटर्स को वी ऐड्स केप्रकाशक साझेदारों एवं बाहरी मीडिया चैनलों के माध्यम से वी यूज़र्स के साथजोड़ने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।
इसके अलावा वी ऐड्स एक ऐसे इंटरफेस की भूमिका निभाएगा जिसके ज़रिए मार्केटर अपने कैंपेन पर पूरा नियन्त्रण रख सकेंगे, कैंपेन केपरफोर्मेन्स को टैªक करते हुए इसके मुख्य रूझानों को जान सकेंगे। वी ऐड्स कैंपेन से जुड़े सभी लक्ष्यों को पूरा करेगा, फिर चाहे वह इससे जुड़ी जानकारी होया इस पर विचार करने या खरीदने की बात- यह विज्ञापन देने वालों की पहुंच बढ़ाने, लीड्स जनरेट करने और सेल्स बढ़ाने में मदद करेगा।