Asia CUP: नौसिखिये इंडोनेशिया को नचाकर भारतीय हॉकी टीम ने विश्व कप के लिए क्वालीफाई
स्पोर्ट्स डेस्क
भारतीय हॉकी टीम ने गुरुवार को दमदार प्रदर्शन करते हुए एशिया कप-2022 के मैच में इंडोनेशिया को 16-0 से हरा दिया. इस मैच में भारत को हर हाल में जीत की जरूर थी वो भी बड़े अंतर से. भारत को इस मैच में 15 गोल के अंतर से जीत हासिल करनी थी तभी वह अगले दौर में जा सकती थी.
ये बेहद मुश्किल काम था लेकिन भारत की युवा खिलाड़ियों से सजी टीम ने इस असंभव से दिख रहे काम को आसानी से पूरा करते हए इंडोनेशिया के खिलाफ गोलों की बारिश कर हुए एक तरफा जीत हासिल की. भारत का पाकिस्तान के खिलाफ मैच 1-1 से ड्रॉ रहा था. इसके बाद जापान ने उसे 5-2 से हरा दिया था.
भारत ने इस मैच में पहले ही क्वार्टर से इंडोनेशिया पर दबाव बनाए रखा. भारतीय फॉरवर्ड पंक्ति ने उसके घेरे में लगातार हमले बोले. इस मामले में टीम इंडिया सफल भी रही और पहले ही क्वार्टर में उसने तीन गोल कर दिए. इसमें से दो गोल पवन राजभर ने किया. पहला गोल पवन ने मैच के 10वें मिनट में किया. मिडलाइन के थोड़ा सा आगे से भारतीय खिलाड़ी ने सर्किल में सीधी गेंद पहुंचाई और पवन ने इसे गोल के सामने से फ्लिक करते हुए नेट के अंदर डाला. दो मिनट बाद भारत को पेनाल्टी कॉर्नर मिला. इस शॉट को रशर ने रोक लिया लेकिन पवन ने रिबाउंड पर गेंद को गोलपोस्ट में डाल स्कोर 2-0 कर दिया. 14वें मिनट में उत्तम सिंह भारत को 3-0 से आगे कर दिया. इस बार भी हालांकि पेनल्टी कॉर्नर पर लगाए गए स्ट्रोक को गोलकीपर ने रोक लिया लेकिन उत्तम ने रिबाउंड पर गोल कर इंडोनेशिया पर दबाव बना दिया. इस क्वार्टर में भारत ने एक पेनल्टी कॉर्नर मिस भी किया.
इस टीम में युवा जोश के साथ अनुभव भी है जो दूसरे क्वार्टर में दिखाई दिया. एसवी सुनील ने 19वें मिनट में भारत के लिए चौथा गोल कर दिया. भारत को यहां पेनाल्टी कॉर्नर मिला था लेकिन टीम ने गड़बड़ी कर दी गेंद को सही से कलेक्ट नहीं कर पाए. ऐसे में गेंद वापस आई इंजेक्टर सुनील के पास और उन्होंने इसे नेट में डाल दिया. एक मिनट बाद नीलम संजीप ने पेनल्टी कॉर्नर पर गोल कर भारत को 5-0 से आगे कर दिया. तीन मिनट बाद भारतीय टीम ने लेफ्ट फ्लैंक से मौका बनाया और गेंद आई सुनील के पास. सुनील ने इस बार भी गोल करने में कोई गलती नहीं की.
भारत को 38वें मिनट में पेनाल्टी कॉर्नर मिला लेकिन इस बार फिर इंडोनेशिया के गोलकीपर ने गेंद को रोक लिया. भारत ने रिबाउंड पर गोल करने की कोशिश की जो असफल हो गई. भारत को हालांकि सातवां गोल इसी क्वार्टर में नसीब हो गया. पवन राजभर ने बाएं फ्लैंक से गेंद को गोलपोस्ट के सामने भेजा और वहां खड़े कार्ती सेलवम ने इसे अपनी हॉकी के हल्के इशारे भर से गेंद को गोल पोस्ट में डाल दिया. ये सेलवम का पहला और भारत का सातवां गोल था. इसके बाद भारत को कुछ और पेनल्टी कॉर्नर मिले जिन पर वो चूक गई लेकिन 41वें मिनट में दिप्सन टर्की ने गोल कर दिया. भारतीय टीम यहीं नहीं रुकी. भारत को 42वें मिनट में पेनल्टी स्ट्रोक मिला और फिर भारत ने गोल कर दिया. इस बार भी गोल दिप्सन ने किया. भारत ने इस क्वार्टर के आखिरी मिनट में एक और गोल कर दिया. ये गोल किया अभरन सुदेव ने.
चौथे क्वार्टर की शुरुआत भी भारत ने दमदार की और शुरुआती मिनटों में ही दो गोल कर दिए. पहला गोल किया सुदेव ने और फिर अगला गोल किया दिप्सन ने. ये गोल पेनल्टी कॉर्नर पर हुआ. इसके बाद सुदेव ने 55वें मिनट में गोल कर अपनी हैट्रिक पूरी कर ली. अगले मिनट में सेलवमन ने एक और गोल कर भारत को स्कोर 14-0 कर दिया. यहां से भारत को अगले दौर में जाने के लिए एक और गोल की जरूरत थी जो 58वें मिनट में उसने कर दिया. दिप्सन ने 59वें मिनट में भारत के लिए 16वां गोल कर दिया. ये इस टूर्नामेंट के मौजूदा संस्करण में एक टीम के द्वारा किए गए सबसे ज्यादा गोल हैं.