दबाव में थे विराट, गिरा हुआ था मनोबल
स्पोर्ट्स डेस्क
गुजरात टाइटंस के खिलाफ शानदार अर्धशतक लगाकर विराट कोहली ने आरसीबी को 8 विकेट से जीत दिलाई. कोहली की इस पारी के बाद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के क्रिकेट डायरेक्टर माइक हेसन ने एक बड़ी बात कही है. हेसन ने कहा कि अगर खराब फॉर्म लंबे समय तक रहे तो इससे किसी का भी मनोबल गिर सकता है और विराट कोहली भी इंसान ही हैं जो चीजें अपने हिसाब से नहीं चलने के कारण कुछ रन जुटाने के लिये बेताब थे.
कोहली 13 बार अलग अलग तरीके से आउट हुए हैं. हेसन ने कहा कि कोहली ने कभी मेहनत करना बंद नहीं किया जिससे उन्हें वापसी में मदद मिली. हेसन ने मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘विराट नेट में इतना कड़ा अभ्यास कर रहे थे और मैच खेलने के अलावा लय हासिल करने की कोशिश कर रहे थे, जिससे उनका मनोबल ऊंचा रहा. ‘ लेकिन 13 मैचों में से 12 में सस्ते में आउट हो जाने के बारे में हेसन को लगता है कि इंसान थोड़ा बहुत दबाव महसूस करता ही है.
हेसन ने कहा, ‘इसमें कोई शक नहीं कि जब आप इस तरह की खराब फॉर्म से गुजर रहे हो – तो इंसान थोड़ा बहुत दबाव महसूस करता ही है और सोचता है कि कब भाग्य पलटेगा. गुजरात के खिलाफ विराट को भाग्य का साथ मिला.’ उन्होंने कहा, ‘मैं बहुत खुश हूं, इस तरह के प्रदर्शन से, किसी भी टीम का अगर टॉप ऑर्डर शानदार प्रदर्शन कर रहा हो और आपके पास विराट जैसा खिलाड़ी हो तो इससे लक्ष्य का पीछा करना आसान हो जाता है.’
हेसन ने कहा, ‘हम जानते हैं कि विराट को लक्ष्य का पीछा करने में महारत हासिल है और आज फिर उन्होंने अच्छी लय बनायी. यह हमारे लिये महत्वपूर्ण मैच था और बड़े खिलाड़ियों ने अच्छा प्रदर्शन किया. हम जानते हैं कि विराट उस मनोस्थिति में हैं इसलिये प्रतिद्वंद्वी टीम को गुडलक क्योंकि वह कहीं से भी मैच को जीत तक पहुंचा सकता है. ‘
आरसीबी टॉप चार के लिये जगह बनाने के लिये मुहाने पर खड़ी है लेकिन अगर दिल्ली कैपिटल्स की टीम शनिवार को मुंबई इंडियंस को हरा देगी तो वह बाहर हो जायेगी. आरसीबी का नेट रनरेट नेगेटिव है और दिल्ली कैपिटल्स पॉजिटिव रनरेट के साथ 14 अंक पर काबिज है. एक जीत उसे प्लेऑफ का टिकट दे सकती है.