ओवैसी ने कहा, बाबरी ले ली लेकिन ज्ञानव्यापी नहीं ले पाओगे
टीम इंस्टेंटखबर
अपनी चुनावी ज़मीन तलाशने आज गुजरात पहुंचे AIMIM के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने वाराणसी के ज्ञानव्यापी मस्जिद परिसर सर्वे के मुद्दे पर केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि आपने मक्कारी से बाबरी मस्जिद को छिना, लेकिन अब ज्ञानवापी को नहीं छीन पाओगे.
असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, ‘आप हुकूमत को नहीं बदल सकते क्योंकि आपका वोट बैंक कभी नहीं रहा. पहले बाबरी हुआ, अब ज्ञानवापी का हो रहा है.
ओवैसी ने कहा कि बीजेपी, आप, कांग्रेस और सपा चाहती हैं कि आप मुसलमान हो तो सिर्फ़ अपने घर में रहो. ज्ञानव्यापी का मसला चल रहा है. क्या कांग्रेस, बसपा, आप और सपा इस मसले पर बोलीं ? सब ख़ामोश हैं क्योंकि आपका वोट बैंक नहीं रहा.