रोकी गयी ट्विटर के अधिग्रहण की डील
बिजनेस ब्यूरो
दुनिया के सबसे अमीर शख्स और इलेक्ट्रिक कार कंपनी टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ने कहा कि ट्विटर को अधिग्रहण करने का सौदा अस्थायी रूप से रोक दिया गया है. पिछले महीने मस्क ने 44 अरब डॉलर में ट्विटर को खरीदने की घोषणा की थी.
एलन मस्क ने ट्वीट कर यह जानकारी दी. मस्क ने कहा कि यह सौदा तब तक रोक दिया गया है जब तक यह पता नहीं चल जाता है कि स्पैम या फर्जी खाते माइक्रोब्लॉगिंग साइट के कुल यूजरबेस के 5 परसेंट से कम हैं. बता दें कि Twitter को खरीदने के लिए उन्होंने 19 निवेशकों से 7 अरब डॉलर यानी 50,000 करोड़ रुपये का फंड जुटाया है.
एलन मस्क ने ट्वीट करते कहा है Twitter डील टेम्पररी होल्ड पर है. स्पैम और फेक अकाउंट के चलते डील को रोक दिया गया है. बता दें कि हाल ही में ट्विटर ने जानकारी दी थी कि उसके प्लेटफॉर्म पर 5 फीसदी ही स्पैम या फेक अकाउंट हैं. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर 22.9 करोड़ यूजर्स हैं.
मस्क निवेशकों के एक समूह से 50 हजार करोड़ रुपये से अधिक की राशि जुटाने में सफल रहे हैं. कुल 19 निवेशकों से यह फंड जुटाया है. मस्क के निवेश प्रस्ताव का हिस्सा बनने के लिए तैयार निवेशकों में ओरेकल के सह-संस्थापक लैरी एलिसन भी शामिल हैं.
इसके अलावा सऊदी अरब के शहजादा अलवलीद बिन तलाल बिन अब्दुलअज़ीज़ अलसऊद ने मस्क के समर्थन में ट्विटर शेयरों की खरीद के लिए 3.5 करोड़ डॉलर देने का वादा किया है.
ट्विवटर को खरीदने की ये डील 44 अरब डॉलर की है. डील को पूरा करने के लिए ट्विटर के नाम पर 13 अरब डॉलर का लोन, टेस्ला स्टॉक्स पर 12.5 अरब डॉलर का मार्जिन लोन का प्रबंध हो चुका है, मस्क बाकी की रकम अपनी जेब से लगाएंगे.