उदयपुर में कांग्रेस के चिंतन मंथन से क्या निकलेगा, अजय माकन ने दिया संकेत
टीम इंस्टेंटखबर
राजस्थान के उदयपुर में कांग्रेस पार्टी का आज से तीन दिवसीय चिंतन शिविर शुरू हुआ. शिविर में विभिन्न मुद्दों पर तीन दिनों तक चर्चा चलेगी, शिविर के बाद क्या नई चीज़े सामने आ सकती हैं इसकी झलक चिंतन शिविर में भाग लेने पहुंचे कांग्रेस पार्टी के नेताओं के आज के बयानों से मिलती है।
कांग्रेस पार्टी के नेता अजय माकन ने अपनी राय को साझा करते हुए कहा कि वन फैमिली-वन टिकट पर सहमति होनी चाहिए और इसमें अपवाद तभी हो जब परिवार का दूसरा व्यक्ति पांच साल से अलग से संगठन के लिए काम कर रहा हो। इसका मतलब हैं कि अगर किसी को चुनाव लड़ना है, तो उसे व्यक्तिगत तौर पर संगठन को पांच साल देने होंगे। हालाँकि इस नियम से गाँधी परिवार को अलग रखने की बात भी कही गयी है.
वहीँ अनुशासन पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि अनुशासन को लेकर भी हमारे संगठन के अंदर चर्चा हुई है कि किस तरह से अनुशासन को इनफोर्स किया जाए। संगठन के अंदर अनुशासन को और मजबूत करने के लिए क्या कार्रवाई की जानी चाहिए, इसके ऊपर भी हम चर्चा कर रहे हैं।
अजय माकन ने संगठन में बड़े स्तर पर बदलाव की भी बात कही, माकन ने कहा कि कांग्रेस पार्टी का संगठन है, जिसमें नीचे से ऊपर तक के स्तर पर एक बहुत बड़ा बदलाव आप देख सकेंगे। हम लोगों का यह मानना है कि बदलते समय के साथ जो संगठन का ढांचा कांग्रेस पार्टी का है, वह नहीं बदला है.