टीम इंडिया का अगला मैच फिनिशर कौन?
स्पोर्ट्स डेस्क
इस आईपीएल में दिनेश कार्तिक, राहुल तेवतिया और हार्दिक पटेल ने मैच फिनिशर की भूमिका में शानदार प्रदर्शन कर टी20 वर्ल्ड कप से पहले मजबूत दावेदारी पेश की है.
हार्दिक ने आईपीएल में वापसी करते हुए अच्छा प्रदर्शन किया है और खुद को भी राष्ट्रीय टीम में दावेदारी के लिये शामिल कर लिया है. हालांकि हार्दिक अपनी आईपीएल फ्रेंचाइजी में ऊपरी ऑर्डर में खेल रहे हैं.
वेंकटेश अय्यर का आईपीएल में दूसरा साल मुश्किल रहा और वह फिनिशर दावेदारी के क्रम में निचले स्थान पर खिसक गये हैं. भारतीय टीम में केवल रवींद्र जडेजा ही एकमात्र बेहतरीन फिनिशर मौजूद हैं जिससे कार्तिक और तेवतिया को इस भूमिका में उम्मीद दिखी और उन्होंने आईपीएल में शानदार प्रदर्शन कर इस टूर्नामेंट का पूरा इस्तेमाल किया.
तेवतिया ने असंभव परिस्थितियों में भी मैच जीतने की ख्याति अर्जित कर ली है जबकि 2004 में भारत के लिये पदार्पण करने वाले कार्तिक ने एक और वापसी के लिये गजब की ललक दिखायी है.
पूर्व भारतीय मुख्य चयनकर्ता एमएसके प्रसाद को लगता है कि कार्तिक और तेवतिया दोनों को नौ जून से दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शुरू होने वाली सीरीज में जरूर आजमाया जाना चाहिए जबकि हार्दिक को भी वापसी कराने की बात की. कार्तिक और तेवतिया इस आईपीएल सीजन में कमाल का प्रदर्शन कर रहे हैं और हार्दिक ने भी अच्छी वापसी की है.
वहीँ पूर्व चयनकर्ता सरनदीप सिंह ने हार्दिक को लेकर कहा कि बड़ौदा के ऑल राउंडर को खुद को दावेदारी में बनाये रखने के लिये नियमित रूप से गेंदबाजी करनी होगी. उन्होंने कहा, ‘आप टीम में बल्लेबाज के तौर पर नहीं खेल सकते. कार्तिक को भी शामिल किया जा सकता है लेकिन क्या वह बल्लेबाज के तौर पर खेलेगा और ऋषभ विकेटकीपिंग करेगा, मुझे नहीं लगता. लेकिन कार्तिक ने निश्चित रूप अपने दावेदारी रखी है और उसे अपार अनुभव भी है.’ पूर्व भारतीय स्पिनर ने कहा कि तेवतिया ने भी आईपीएल में अच्छा किया है लेकिन मुझे शक है कि वह ऑस्ट्रेलिया में इस फॉर्म को दोहरा पाएंगे.’