लखनऊ। आज जब राजनीति में अयोग्य लोगों की भरमार नजर आ रही है तो इस भीड़ में 173 लखनऊ पूर्वी विधानसभा क्षेत्र से समाजवादी पार्टी व कांग्रेस गठबंधन के बैनर तले खड़े आईआईएम ग्रेजुएट डा.अनुराग भदौरिया ने पढ़े-लिखे तबके के मध्य एक उम्मीद जगा दी है।

ग्रामीण परिवेश से ताल्लुक रखने वाले इस युवा ने ग्रामीण क्षेत्र की खेल प्रतिभाओं को इंडियन ग्रामीण क्रिकेट लीग के माध्यम से एक मंच दिया और इनकी प्रतिभा को देखते हुए उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने इनको प्रदेश के खेल की दशा और दिशा बदलने की जिम्मेदारी देते हुए प्रदेश सरकार में खेल सलाहकार बनाया।

इसके बाद इस खांटी समाजवादी को समाजवादी पार्टी व कांग्रेस के संयुक्त गठबंधन के तहत कांग्रेस के टिकट पर लखनऊ पूर्व से चुनाव लड़ने का मौका मिला।

प्रबंधन डिग्री धारी अनुराग भदौरिया ने नामांकन के बाद धुआंधार जनसंपर्क अभियान के तहत आज पंजे पर मोहर लगाने की अपील की। उन्होंने आज भूतनाथ मार्केट के व्यापारियों के साथ मीटिंग की । इसके बाद डा.अनुराग भदौरिया ने भूतनाथ मार्केट के पास के क्षेत्रों के अलावा सीएमएस गोमतीनगर एक्सटेंशन, इस्माइलगंज, मानस विहार, पत्रकारपुरम मार्केट व महानगर के क्षेत्रों में संपर्क किया और उनसे वोट देने की अपील की। उन्होंने कहा कि विकास पुरूष अखिलेश ने प्रदेश के विकास के लिए कई अहम कार्य किए है और समाजवादी पार्टी व कांग्रेस का गठबंधन भारी बहुमत के साथ अखिलेश यादव के नेतृत्व में फिर सरकार बनाएगा। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी धर्म जाति से ऊपर उठकर हमेशा प्रदेश के विकास के लिए कार्य करती है तथा सांप्रदायिक शक्तियों को रोकने व प्रदेश को विकास के पथ पर आगे बढ़ाने के लिए सपा व कांग्रेस का गठबंधन समय की मांग था। आज जनसंपर्क के दौरान डा.अनुराग भदौरिया के सरल व्यक्तित्व से लोग काफी प्रभावित नजर आए।