एमिफोरिया में दिखे फैशन के कई रंग
लखनऊ: एमिफोरिया-2017 के दुसरे दिन आज एमिटी विश्वविद्यालय उत्तर प्रदेश, लखनऊ परिसर में भारतीय सांस्कृतिक विरासत और लखनवी तहजीब के कई रंग नजर आए। एमिफोरिया में दूसरे दिन जहां छात्रों ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में शिरकत की वहीं शाम को आयोजित एमिटी डिजाइनर्स अवार्डस् में फैशन के रंग बिखेरे।
इस अवसर पर दुबई की प्रसिद्ध फैशन डिजाइनर शीबा आगा मुख्य अतिथि और खादी ग्रामोद्योग भारत सरकार के सीईओ आईएएस अखिलेश मिश्रा विशिष्ट अतिथि के रूप में एमिटी डिजाइनर्स अवार्डस मे शामिल हुए।
इसके पूर्व दिन की शुरुआत एक दर्जन प्रतियोगिताओं जिसमें एमिटी स्कूल ऑफ लैंग्वेजेज आयोजित गायन प्रतियोगिता बीटल्स बज, एमिटी इंस्टीट्यूट ऑफ बिहैवोरियल एण्ड एलाइड साइंसेज आयोजित मनोवैज्ञानिक बहस प्रतियोगिता क्रैक द फ्लिक, ड्रोन मेकिंग प्रतियोगिता, रोबोटिक्स पर आधारित रोबोवेशन कान्टेस्ट आदि प्रमुख रहे।
शाम को एमिटीयन्स ने लाइट एण्ड साउंड शो ऋतुरंग का आनंद उठाया। साथ ही बहुप्रतीक्षित एमिटी डिजाइनर्स अवार्डस में फैशन के अत्याधुनिक रंगों को महसूस किया।
धमाकेदार संगीत और शक्तिशाली प्रकाश किरणों के बीच रैम्प पर कैटवॉक करती मॉडल्स को देखकर सभी मंत्रमुग्ध हो गए। एमिटी डिजाइनर्स अवार्डस में एमिटी स्कूल आफ फैशन टैक्नालाजी के अलावा राम मनोहर लोहिया विवि., फैजाबाद, ब्लिटज इंस्टीट्यूट ऑफ क्रिएटिव आर्टस्, वाराणसी, चंद्रकान्ति रमादेवी डिग्री कालेज, गोरखपुर, इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन डिजाइनिंग, वाराणसी, दीन दयाल उपाध्याय विवि गोरखपुर आदि के फैशन डिजाइनर्स ने हिस्सा लिया।
एमिटी स्कूल ऑफ फैशन टैक्नॉलाजी की ओर से आयोजित इस फैशन शो में नवोदित फैशन डिजाइनरों द्वारा डिजाइन किए गए वस्त्रों को बैक टू रुटस्, भारतीय संस्कृति, डाईवर्स आदि शीर्षकों के तहत प्रस्तुत किया गया।
धमाकेदार फैशन शो के बाद बारी आई अवार्डस् की जिसमें पहले वर्ग बेस्ट गारमेंट कन्सट्रक्टेड अवार्ड पेटिंग थीम के लिए एमिटी की २ागुन और मानसी को, थीम आर्किटेक्चर के लिए एमिटी की ही सोनाली और सलोनी अग्रवाल को और थीम गुजरात के लिए ब्लिटज इंस्टीट्यूट ऑफ क्रिएटिव आर्टस की संगीता पटेल और श्वेता अग्निहोत्री को पुरस्कृत किया गया।
दूसरे वर्ग बेस्ट कलर कोआर्डनेटेड अवार्ड से गुजरात थीम के लिए एमिटी की तान्या और लतिका को, रिया रस्तोगी को थीम लिटरेचर के लिए और इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन डिजाइनिंग की रिश पांडे, पूजा तिवारी और पारो को थीम महाराष्ट्र के लिए चुना गया।
वहीं तीसरे वर्ग के बेस्ट ऐसेसरीज का अवार्ड एमिटी की त्रिषा और पवन को थीम कल्चर के लिए, अदीबा और नमारा को थीम नागिन के लिए और दीन दयाल उपाध्याय विवि गोरखपुर की दीपशिखा एवं दीपा सोनकर को थीम अरुणाचल के लिए चुना गया।
चौथे वर्ग में बेस्ट थीम प्रेजेंटेशन का अवार्ड एमिटी की धीरा और इशिता को एवं सोनल को थीम आर्किटेक्चर के लिए और चंद्रकान्ति रमादेवी डिग्री कालेज की निवेदिता कुमारी और प्रतिमा मौर्या को थीम यूपी के लिए पुरस्कृत किया गया।
सांत्वना पुरस्कार ब्लिटज वाराणसी के फहद को थीम मणीपुरी और राम मनोहर लोहिया विवि. के कुमुद पटेल और ज्योती को दिया गया।