नवनीत राणा उद्धव के खिलाफ चुनाव लड़ेंगी चुनाव
टीम इंस्टेंटखबर
अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद हनुमान चालीसा विवाद से चर्चा में आईं नवनीत राणा ने सीएम उद्धव ठाकरे को चुनौती दी है. उन्होंने कहा कि मैं सीएम उद्धव ठाकरे को चुनौती देती हूं कि वे महाराष्ट्र में कहीं से भी चुनाव लड़ें और मैं उनकी खिलाफ चुनाव लडूंगी.
नवनीत राणा ने अस्पताल से बाहर आकर कहा कि हनुमान चालीसा पढ़ने के लिए मैं 14 दिन तो क्या 14 साल भी जेल में रहने को तैयार हूं. राणा ने कहा कि आगामी नगर निगम चुनाव में मैं पूरा ताकत के साथ जनता के बीच जाऊंगी. उन्होंने कहा कि चुनाव में जनता उद्धव ठाकरे को बताएगी कि हनुमान और राम का नाम लेने वालों को परेशान करने का क्या परिणाम होता है.
इससे पहले रविवार को राणा ने कहा था कि हम लड़ने के लिए कृतसंकल्प हैं. सीएम हम पर दबाव बनाकर कार्रवाई कर रहे हैं. मुख्यमंत्री किसी से नहीं मिलते, राज्य का दौरा नहीं करते, जिले, मंत्रालय नहीं आते. यह कभी पता नहीं चलता कि महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री है या नहीं. हम एक से दो दिन में समस्या की रिपोर्ट दिल्ली को देंगे.
नवनीत राणा और उनके पति रवि राणा को 23 अप्रैल को मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार किया था. इसके बाद 5 मई को उन्हें जेल से रिहा कर दिया गया था. राणा दंपति ने कहा था कि वो सीएम उद्धव ठाकरे के निजी आवास मातोश्री के सामने हनुमान चालीसा का पाठ करेंगे. इसके बाद मुंबई पुलिस ने कार्रवाई करते हुए उन्हें गिरफ्तार कर लिया था.