मुलायम ने अखिलेश को दिया आशीर्वाद, 9 फरवरी से करेंगे चुनाव प्रचार
लखनऊ : उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के मतदान नजदीक आते ही सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव और मुलायम सिंह यादव के बीच दूरी कम होती हुई दिख रही है। बुधवार को मुलायम सिंह यादव ने अखिलेश को आशीर्वाद देते हुए कहा कि वे नौ फरवरी से चुनाव प्रचार करेंगे।
यूपी चुनाव के लिए हुए सपा-कांग्रेस के गठबंधन पर जब पत्रकारों ने मुलायम सिंह यादव से पूछा कि क्या यह गठबंधन को उनका आशीर्वाद मिलेगा तो उन्होंने कहा कि हां बिलकुल। एनडीटीवी से बातचीत करते हुए मुलायम ने अखिलेश यादव को आशीर्वाद और चुनाव प्रचार करने की बात की है।
मालूम हो कि कुछ दिनों पहले मुलायम सिंह यादव ने गठबंधन पर नाराजगी जताई थी। उन्होंने कहा था कि पार्टी के लिए प्रचार नहीं करेंगे व पार्टी कार्यकर्ताओं को गठबंधन में कांग्रेस के लिए छोड़ी गई 105 सीटों पर नामांकन दाखिल करने की हिदायत भी दी थी।
प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सोमवार को एटा में चुनावी रैली करते हुए कहा था कि यदि सपा-कांग्रेस गठबंधन को आगामी चुनाव में जीत मिलती है तो नेताजी का सम्मान और बढ़ जाएगा। उन्होंने इस रैली में विपक्ष पार्टियों पर भी हमले बोले थे।