IPL: राजस्थान ने पंजाब को हराया
स्पोर्ट्स डेस्क
राजस्थान ने शनिवार को अपने 11वें मैच में पंजाब किंग्स को एक रोमांचक मुकाबले में हरा दिया . मुंबई के वानखेडे स्टेडियम में हुए इस मुकाबले में पंजाब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 189 रनों का दमदार स्कोर खड़ा किया. लेकिन राजस्थान की टीम ने 18 वें ओवर में लक्ष्य को आसानी से पूरा कर लिया।
टॉस हारने के बाद पंजाब ने पहले बैटिंग की और शिखर धवन के जल्द आउट होने के बाद दूसरे ओपनर जॉनी बेयरस्टो ने 40 गेंद में आठ चौकों और एक छक्के से 56 रन की पारी खेली. उनके अलावा निचले क्रम में जितेश शर्मा (18 गेंद में नाबाद 38, चार चौके, दो छक्के) और लियम लिविंगस्टन (14 गेंद में 22 रन, दो छक्के, दो चौके) ने तेजी से अहम रन बटोरे. दोनों ने पांचवें विकेट के लिए सिर्फ 26 गेंद में 50 रन की साझेदारी करके रॉयल्स को 5 विकेट पर 189 के मजबूत स्कोर तक पहुंचाया.
पंजाब के लिए भानुका राजपक्षे ने भी 27 रन की उपयोगी पारी खेली. हालांकि, कप्तान मयंक अग्रवाल ने अपनी बैटिंग पोजिशन में बदलाव किया और चौथे नंबर पर आए, लेकिन इस बार भी वह नाकाम रहे. राजस्थान रॉयल्स की ओर से लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल सबसे सफल गेंदबाज रहे जिन्होंने 28 रन देकर तीन विकेट चटकाए. उन्होंने अर्धशतक जमाने वाले बेयरस्टो के अलावा भानुका और पंजाब के कप्तान मयंक के विकेट चटकाए. उनके अलावा रविचंद्रन अश्विन और प्रसिद्ध कृष्णा को 1-1 विकेट मिले.
जब राजस्थान की बैटिंग आई, तो टीम के लिए जॉस बटलर (30 रन, 16 गेंद) के साथ यशस्वी जायसवाल की ओपनिंग में वापसी हुई. शुरुआती दो मैचों के बाद बाहर कर दिए गए इस युवा ओपनर ने धमाकेदार बैटिंग करते हुए सिर्फ 41 गेंदों में 68 रन (9 चौके, 2 छक्के) जड़ दिए. यशस्वी ने बटलर के साथ मिलकर सिर्फ 4 ओवरों में ही 46 रन बना लिए. इसमें से 20 रन तो बटलर ने चौथे ओवर में कगिसो रबाडा पर ही ठोक दिए थे. हालांकि, ओवर की आखिरी गेंद पर वह आउट हो गए.
कप्तान संजू सैमसन (23) ने भी आकर तेजी से रन बनाने शुरू किए, लेकिन फिर बड़ी पारी नहीं खेल सके. उनके बाद देवदत्त पडिक्कल ने यशस्वी का साथ दिया और टीम को जीत के करीब पहुंचाया. हालांकि, पडिक्कल (31) तेजी से रन नहीं बना सके और 19वें ओवर में आउट हो गए, लेकिन शिमरॉन हेटमायर ने पिछले कई मैचों की तरह आखिर में सिर्फ 16 गेंदों पर 31 रनों की नाबाद पारी खेलकर टीम को 6 विकेट से जीत दिलाई. पंजाब के लिए अर्शदीप सिंह (2/29) सबसे सफल गेंदबाज रहे, जबकि ऋषि धवन और कगिसो रबाडा को 1-1 विकेट मिला.