TRS ने तेलंगाना के सपनों को बर्बाद किया, माफ़ नहीं करेंगे: राहुल गाँधी
टीम इंस्टेंटखबर
तेलंगाना के दो दिवसीय दौरे पर वारंगल पहुंचे राहुल गाँधी ने राज्य की टीआरएस और केंद्र की बीजेपी सरकार पर जमकर हमला बोला।
राहुल गांधी ने कहा कि बीजेपी जानती है कि कांग्रेस उनके साथ कभी समझौता नहीं करेगी, इसलिए वह तेलंगाना में टीआरएस सरकार चाहती है। इसका प्रमाण है कि तेलंगाना के मुख्यमंत्री जितना चाहे उतना पैसा चुरा सकते हैं और बीजेपी सरकार उनके पीछे ईडी नहीं भेजती है।
राहुल गांधी ने आगे कहा कि तेलंगाना के सपने को पूरा करने के लिए लोगों ने अपना खून और आंसू बहाए और इस सपने के लिए जंग लड़ी। हम भी आपके साथ खड़े थे। कांग्रेस पार्टी और सोनिया गांधी ने यह जानते हुए भी कि हमें इसका नुकसान होगा, यहां के लोगों को एक नया राज्य दिया।
कांग्रेस नेता ने सवाल किया कि आज यहां पर किसानों की विधवा रो रही हैं ये किसकी जिम्मेदारी है? और ये अकेली नहीं है ऐसी तेलंगाना में हज़ारों बहने हैं जिनके पति ने आत्महत्या की..ये किसकी जिम्मेदारी है?
राहुल गांधी ने टीआरएस सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि जिस व्यक्ति ने तेलंगाना के स्वप्न को बर्बाद कर दिया, युवाओं और गरीबों से लाखों-करोड़ों रुपये लूटे, उसे हम माफ नहीं करेंगे। तेलंगाना के किसानों को डरने की जरूरत नहीं है। हमारी सरकार बनते ही उनका दो लाख रुपये तक का कृषि कर्ज माफ किया जाएगा।
इसके साथ ही राहुल गांधी ने तेलंगाना के किसानों के लिए सही एमएसपी लागू करने का वादा भी किया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार बनने के कुछ समय के अंदर ही इस काम को पूरा किया जाएगा। आपके मुख्यमंत्री किसानों की बात नहीं सुनते। वह दो-तीन पूंजीपतियों के लिए काम करते हैं।
राहुल गांधी ने कहा कि चुनाव में कांग्रेस का टिकट योग्यता के आधार पर दिया जाएगा, चाहे आप कितने भी शक्तिशाली हों या आप कितने भी बड़े क्यों न हों। अगर आप गरीबों, किसानों के साथ नहीं हैं, तो आपको कांग्रेस का टिकट नहीं मिलेगा।