Reject: परिसीमन के प्रस्ताव को महबूबा मुफ़्ती ने किया ख़ारिज
टीम इंस्टेंटखबर
जम्मू कश्मीर में गुरुवार को नए परिसीमन के अंतिम प्रस्ताव को राज्य की पूर्व मुख्यमंत्री और पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने सिरे से ख़ारिज कर दिया है.
महबूबा मुफ्ती ने कहा, ‘क्या परिसीमन? यही जो बीजेपी का विस्तार बन गया है? इसने जनसंख्या के आधार की अनदेखी की. हम इसे सिरे से खारिज करते हैं. हमें इस पर भरोसा नहीं है. इसकी सिफारिशें अनुच्छेद 370 को निरस्त करने की एक कड़ी हैं कि कैसे जम्मू-कश्मीर के लोगों को अक्षम किया जाए.’
उन्होंने कहा, ‘आज 1947 जैसे हालात देश में धीरे-धीरे बनते जा रहे हैं. यह बहुत खतरनाक है. यह सभी धर्मों के लिए एक समान देश है. इसकी सुंदरता इसी भाईचारे में है. अगर बीजेपी इसे अपने एजेंडे के अनुसार चलाती है, न कि संविधान के अनुसार तो आने वाले समय में कोई भी सुरक्षित नहीं होगा.’