रेप पीड़िता का थाने में रेप: प्रियंका ने पूछा-कहाँ जांय बेटियां
टीम इंस्टेंटखबर
उत्तर प्रदेश के ललितपुर जिले में एक रेप पीड़िता के साथ थाने में फिर रेप की घटना ने राजनीतक भूचाल मचा दिया है. खाकी को शर्मसार करने वाली इस घटना कांग्रेस ने पुलिस प्रशासन और योगी सरकार को घेरना शुरू कर दिया है.
बुधवार को कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने घटना को लेकर यूपी सरकार की पुलिस व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े किए.
प्रियंका गांधी ने कहा कि अगर महिलाओं के लिए ही पुलिस थाने सुरक्षित नहीं रहेंगे तो वो अपनी शिकायत लेकर कहां जाएंगी?
बता दें कि ललितपुर जिले के पाली थाना इंचार्ज सहित 6 लोगों पर एक 13 साल की नाबालिग किशोरी से गैंगरेप का आरोप लगा है. चाइल्ड लाइन की शिकायत पर पाली थाना इंचार्ज सहित 6 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. थाना इंचार्ज को सस्पेंड करते हुए आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है.
प्रियंका गांधी वाड्रा ने दुष्कर्म की इस घटना पर तीखी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि यह घटना दिखाती है कि ‘बुलडोजर’ के शोर में कानून व्यवस्था के असल सुधारों को कैसे दबाया जा रहा है. प्रियंका ने सवाल किया कि अगर महिलाओं के लिए थाने ही सुरक्षित नहीं होंगे तो वो शिकायत लेकर जाएंगी कहां?