सत्ता में आये तो बहाल होगी पुरानी पेंशन, कमलनाथ का शिक्षकों से वादा
टीम इंस्टेंटखबर
मध्य प्रदेश में चुनाव भले ही अगले साल होने हैं लेकिन कांग्रेस पार्टी ने तैयारी अभी से शुरू कर दी है, कांग्रेस नेता और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने रविवार को कहा कि अगर प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनी तो पुरानी पेंशन योजना लागू होगी. वो मध्य प्रदेश शिक्षक कांग्रेस के एक कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे. इससे पहले कांग्रेस शासित राजस्थान और छत्तीसगढ़ पुरानी पेंशन योजना लागू करने की घोषणा कर चुके हैं.
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कमलनाथ ने कहा कि अपना देश एक झंडे के नीचे खड़ा है, क्योंकि हमारी संस्कृति जोड़ने की है. हमें याद रखना है कि बच्चे अपने देश की संस्कृति को समझे. बाबा साहेब अंबेडकर ने ऐसा संविधान बनाया जिससे अपना देश जुड़ा रहे.
उन्होंने कहा कि अगर आप लोगों ने ठान लिया तो कांग्रेस का झंडा विधानसभा में लहराएगा. पुरानी पेंशन योजना में आप कांग्रेस की भावना समझिए. जो योजना बाकि कांग्रेस राज्य में लागू हो रहा है वो मध्य प्रदेश में भी लागू होगा, कोई रोक नहीं सकता.
मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में 2023 में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. ऐसे में राजनीतिक दल इन राज्यों से जुड़ी घोषणाओं पर जोर दे रहे हैं. छत्तीसगढ़ और राजस्थान में जहां कांग्रेस सत्ता बचाए रखने के लिए प्रयासरत है, वहीं मध्य प्रदेश में उसकी कोशिश फिर से बहुमत पाने की है. यहां पर साल 2018 में हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने सत्ता हासिल की थी. कमलनाथ यहां मुख्यमंत्री भी बने थे. लेकिन बाद में ज्योतिरादित्य सिंधिया के बीजेपी में चले जाने से मध्य प्रदेश में कमलनाथ को कुर्सी से हाथ धोना पड़ा था.