कानून व्यवस्था पर अखिलेश ने योगी सरकार को घेरा
टीम इंस्टेंटखबर
अमेठी जिले में तैनात महिला दरोगा की आत्महत्या और प्रयागराज में एक ही परिवार के पांच की हत्याओं को लेकर समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं। पूर्व मुख्यमंत्री ने आरोप लगाया है कि योगी सरकार के द्वारा पुलिस से राजनीतिक काम लिए जा रहे हैं।
अखिलेश यादव ने महिला दरोगा के परिजनों से मुलाकात के बाद मीडिया से कहा, कई जगहों पर पुलिस पर सवाल उठे हैं। पुलिस से पॉलिटिकल काम लिए जा रहे हैं। राज्य चुनावों में भी पुलिस की ज़िम्मेदारी थी कि सरकार को चुनाव जिताएं। जो लोग क़ानून व्यवस्था के नाम पर सरकार में आए उनको जवाब देना चाहिए कि एक ही परिवार के 5 सदस्यों की हत्या कैसे हुई।