निरंकारी मिशन के भक्तों ने किया मेगा रक्तदान
टीम इंस्टेंटखबर
संत निरंकारी सत्संग भवन सिंगार नगर, आलमबाग, लखनऊ में आज रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। यह ब्लड डोनेशन कैंप उस अभियान का हिस्सा था जिसमें पूरे देश में रक्तदान शिविरों का आयोजन किया है।
इस रक्तदान शिविर में सभी निरंकारी श्रृद्धालुओं ने विश्व में हर मानव के कल्याण की भावना से रक्त दान में बड़े उत्साहपूर्वक सहयोग दिया जिसमें विशेषकर महिलाओं का उत्साह सराहनीय रहा। कैम्प में कुल 241 यूनिट रक्तदान एकत्रित किया गया।
रक्तदान शिविर संजय गांधी संस्थान से डा0 अतुल, कुलदीप लैब अटैंडेंट, नीलम, काउंसलर, के0जी0एम0यू0 से डा0 जितेंद्र सिंह, गुड़िया, स्टाफ नर्स, बृजेश कुमार, लैब तकनीशियन एवं बलरामपुर हास्पिटल से डा0 रूचि मिश्रा एवं धर्मेश की निगरानी में आयोजित किया गया जिसमें कोविड-19 के सरकारी दिशा-निर्देशों का पूरा ध्यान रखा गया।
कार्यक्रम में शिरकत करने वाली लखनऊ की महापौर संयुक्ता भाटिया ने कहा कि मैं निरंकारी मिशन को बधाई देती हूं कि जिस प्रकार मानवता की सेवा के लिये निरंकारी मिशन कार्य कर रहा है मैं इससे अत्याधिक प्रभावित हूं विशेषकर कोविड .19 जैसी विकट परस्थितियों में भी निरंकारी मिशन ने रात-दिन अपनी सेवाएं दी हैं, मैं इसकी भूरि-भूरि प्रशंसा करती हूं। संयुक्त भाटिया ने लखनऊ जोन के जोनल इंचार्ज एवं संयोजक रीतेश टंडन की सेवाओं को भी सराहा।
इस अवसर पर बलरामपुर हास्पिटल के निदेशक डा0 आलोक कुमार ने कहा कि रक्त दान करना एक महान कार्य है। एक यूनिट रक्तदान करने से तीन जरूरतमंद लोग लाभान्वित होते हैं। मैं रक्तदान करने वाले श्रृद्धालुओं, विशेषकर यहां के नवयुवक एवं नवयुवतियों का उत्साह देखकर अत्याधिक प्रभावित हुआ हूं और उनका मैं हृदय से नमन करता हूं।
लखनऊ जोन के जोनल इंचार्ज एवं संयोजक रीतेश टंडन ने कहा कि निरंकारी मिशन, सामाजिक उत्थान के लिये सदैव आगे रहा है और बाबा हरदेव सिंह जी का ऐसा मानना था कि ‘‘खून नालियों में न बहकर अपितु इंसान की नाड़ियों में बहना चाहिये’’।
हर वर्ष की भांति निरंकारी मिशन के पूर्व संरक्षक सतगुरू बाबा गुरूबचन सिंह की स्मृति में निरंकारी मिशन द्वारा संपूर्ण विश्व में 24 अप्रैल-2022 को विशाल रक्तदान शिविरों का आयोजन किया जायेगा। इस दिन को निरंकारी मिशन ‘‘मानव एकता दिवस’’ के नाम से मनाता है।
इसमें लगभग सम्पूर्ण भारतवर्ष में लगभग 250 स्थानों पर इस प्रकार के शिविरों का आयोजन किया जायेगा जिसमें लगभग 40,000 से 50,000 यूनिट रक्त एकत्रित किया जायेगा। इन शिविरों का आयोजन संत निरंकारी चैरिटेबिल फाउंडेशन, संत निरंकारी मिशन की एक सामाजिक शाखा के एक तत्वाधान में होगा।