शरद पवार ने कांग्रेस के महत्व को फिर स्वीकारा, कहा -उसके बिना किसी फ्रंट की कल्पना नहीं
टीम इंस्टेंटखबर
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के नेता शरद पवार ने एक सवाल के जवाब में कहा कि कांग्रेस के बिना थर्ड फ्रंट की कल्पना ही नहीं की जा सकती है। दरअसल शरद पवार ने आज मुंबई में अपनी प्रेस कांन्फ्रेंस की है। इस दौरना उन्होंने तीसरा मोर्चा बनाने को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के बिना तीसरा मोर्चा संभव नहीं है इसलिए कांग्रेस को साथ लेना जरूरी है।
शरद पवार ने कहा कि कांग्रेस अभी भी देश की दूसरी सबसे बड़ी पार्टी है और देश की राजनीति में अहम योगदान है। शरद पवार से जब यह पूछा गया कि सोनिया गांधी और राहुल गांधी के नेतृत्व से लोग नाराज हैं, इस पर पवार ने कहा कि सबको एक साथ बैठकर बात करनी होगी।
गौरतलब है कि भाजपा के खिलाफ अगले लोकसभा चुनाव में एक फ्रंट बनाने के तैयारी चल रही है। विपक्षी दल कई बार एक मंच पर आने की कोशिश कर चुके हैं। पिछले दिनों तेलंगाना के मुख्यमंत्री केसीआर महाराष्ट्र के दौरे पर आए थे। इस दौरे पर वे उद्धव ठाकरे, शरद पवार समेत कई बड़े नेताओं से मिले थे।