यूपी में रामनवमी पर 800 जुलूस निकले पर कहीं भी चिक चिक तक नहीं हुई: सीएम योगी
टीम इंस्टेंटखबर
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दोहराया है कि राज्य में हिंसा के लिए कोई जगह नहीं है. बुधवार 13 अप्रैल को उन्होंने एक वीडियो ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने बताया कि उस समय कोई हिंसा नहीं हुई थी जब हिंदू रामनवमी मना रहे थे और मुसलमान रमजान की रस्मों का पालन कर रहे थे.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि रामनवमी पर यूपी में 800 से ज्यादा जगहों पर जुलूस निकाले गए लेकिन कहीं कोई झगड़ा तक नहीं हुआ. दंगा-फसाद तो दूर की बात है. सीएम योगी का यह बयान देश के चार राज्यों में रामनवमी पर हुई सांप्रदायिक हिंसा के बाद अया है.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश प्रशासन की तारीफ करते हुए कहा कि 25 करोड़ की आबादी वाले राज्य यूपी में रामनवमी पर 800 से ज्यादा जगहों पर जुलूस निकाले गए लेकिन कहीं कोई झगड़ा तक नहीं हुआ,दंगा-फसाद तो दूर की बात है. सीएम योगी ने आगे कहा कि कहीं भी कोई तू-तू मैं-मैं नहीं हुई, दंगे-फसाद की बात तो दूर है. ये उत्तर प्रदेश की विकास की नई सोच को प्रदर्शित करता है. यहां दंगा-फसाद के लिए कोई जगह नहीं है, अराजकता के लिए गुंडागर्दी के लिए और अफवाह के लिए कोई जगह नहीं है. उत्तर प्रदेश में रामनवमी के अवसर पर मर्यादा पुरुषोत्तम राम की पावन जयंती के अवसर पर यह साबित किया है.