मुलायम के समधी ने शिवपाल को दी मोदी-योगी के हाथ मज़बूत करने की सलाह
टीम इंस्टेंटखबर
सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव और चाचा शिवपाल यादव के दरमियान अनबन की ख़बरों के बीच सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव के समधी और पूर्व विधायक हरिओम यादव ने शिवपाल यादव को भाजपा ज्वाइन करने और मोदी -योगी के हाथों को मजबूत करने की सलाह दी है.
उन्होंने बताया कि शिवपाल यादव बहुत बड़े नेता हैं, हम उनका सम्मान करते हैं, पूरा प्रदेश उनका सम्मान करता है. समाजवादी पार्टी में उनका बहुत अपमान उन्होंने झेल लिया है, सैफई का एक शकुनी और अखिलेश उन्हें मिलकर लगातार उनका अपमान कर रहे हैं और समाजवादी पार्टी को खत्म कर रहे हैं और अब समाजवादी पार्टी खत्म होने के कगार पर है.
हरिओम यादव ने कहा कि हमारा शिवपाल यादव जी को सुझाव है क्योंकि फिर से 2022 में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बन गयी है, वह बीजेपी में शामिल होकर मोदी जी और योगी जी के हाथों को मजबूत करें. प्रदेश की जनता भी अब बीजेपी को पसंद कर रही है
हरिओम यादव के भाई राम प्रकाश नेहरू की बेटी मृदुला यादव की शादी मुलायम सिंह यादव के बड़े भाई रतन सिंह यादव के बेटे रणवीर सिंह यादव से हुई है. हरिओम यादव मृदुला के चाचा हैं और मृदुला सैफई की ब्लॉक प्रमुख और पूर्व सांसद तेज प्रताप सिंह यादव की मां हैं.