विदेशियों के प्रवेश पर पाबन्दी के साथ फिर खुला निजामुद्दीन मरकज़
टीम इंस्टेंटखबर
आज से रमज़ान का पवित्र महीना शुरू हुआ है, ऐसे में मुस्लिम समुदाय के लिए एक बड़ी खबर सामने आयी है, दिल्ली हाईकोर्ट के आदेश के बाद नमाज़ियों के लिए निजामुद्दीन मरकज़ खोल दिया गया है. हालाँकि किसी विदेशी की एंट्री पर पूरी तरह पाबंदी लागू है.
हाई कोर्ट के आदेश के बाद निजामुदीन मरकज को कुछ नियमों का पालन भी करना होगा. जिसमें एंट्री और एग्जिट के लिए अलग-अलग दरवाजा होगा . वहीं मरकज की सीढ़ियों में सीसीटीवी लगाना भी जरूरी होगा. निजामुदीन मरकज के बाहर दिल्ली हाईकोर्ट का निर्देश लिखा हुआ एक बोर्ड भी लगा हुआ है. साथ ही एंट्री और एग्जिट के बोर्ड भी लगे हुए है. वहीं कोरोना को ध्यान में ऱखते हुए मरकज़ में दाखिल होते ही सैनिटाइजर रखा गया है.
दरअसल 2020 में बड़ी संख्या में तब्लीगी जमात के लोग निजामुदीन मरकज में कोरोना संक्रमित पाए गए थे. जिसके बाद से ही कोविड नियमों का उलंघन करने पर निजामुदीन मरकज को बंद कर दिया था. मरकज प्रबंधन समिति ने कोर्ट के सामने कहा था कि सभी दिशा निर्देशों का सख्ती से पालन करवाया जाएगा. इसके साथ ही मरकज में भीड़ भी नहीं होने दी जाएगी.
नमाजियों ने लिए मरकज खुलने से यहां आये लोगों में खुशी का माहौल है. हालांकि बीते 2 साल में दूसरी बार निजामुदीन मरकज को खोला गया है. इससे पहले शब-ए-बारात के मौके पर भी मरकज खोला गया था. अब उन्हीं शर्तों के साथ रमजान पर भी निजामुदीन मरकज को खोला गया है.