सात महीने बाद कितने होंगे पेट्रोल-डीज़ल के दाम, अखिलेश ने समझाया गणित
टीम इंस्टेंटखबर
पिछले 12 दिनों में 10 बार तेल की कीमत बढ़ाई जा चुकी है. वहीं पेट्रोल-डीजल के लगातार बढ़ रहे दाम को लेकर अब तमाम विपक्षी पार्टियां सरकार पर हमलावर हो रही हैं और जमकर निशाना साध रही हैं. इसी कड़ी में अब समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने सरकार पर निशाना साधा है.
अखिलेश यादव ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए लिखा है,” जनता कह रही है कि 80 पैसे प्रतिदिन या लगभग 24 रु. महीने के हिसाब से पेट्रोल के दाम यूं ही बढ़ते रहे तो अगले जो चुनाव नवंबर-दिसंबर में होंगे, इस बीच 7 महीने में दाम लगभग 175 रु. बढ़ जाएंगे मतलब आज के 100 रु लीटर से बढ़कर पेट्रोल 275 रु. लीटर हो जाएगा.ये है भाजपाई महंगाई का गणित! ”
गौरतलब है कि रोज दाम बढ़ाए जाने से आम जनता परेशान हो गई है क्योंकि तेल की कीमत बढ़ने से हर चीज महंगी हो रही है. बता दें कि तेल की कीमत में इजाफे का सिलसिला 22 मार्च से शुरू हुआ था.