यूपी: फतेहपुर वन रेंज में बाघ ने ली एक और महिला की जान
टीम इंस्टेंटखबर
फतेहपुर वन रेंज में गुरूवार को बाघ ने फिर एक और महिला को मौत के घाट उतार दिया. घटना के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने महिला का शव ला रही वन विभाग की गाड़ी का घिराव कर जमकर बबाल किया.घटना के बाद वन विभाग ने गश्त बढ़ा दी हैं. ग्रामीणों ने वन विभाग से बाघ के आतंक से निजात दिलाने की मांग की हैं.
पिछले चार महीने में बाघ ने अब तक छह लोगों को अपना शिकार बना डाला है. फतेहपुर वन रेंज में वन विभाग ने अब तक कैमरा ट्रेप, ड्रोन कैमरे के जरिये बाघ की तलाश की. लेकिन कोई सुराग हाथ नहीं लग पाया है. पिछले तीन दिन के अंदर दो महिलाओं को अपना शिकार बनाने वाले बाघ के खौफ से ग्रामीण खौफजदा हैं. हल्द्वानी कुमाऊं कॉलोनी की रहने वाली महिला गुरूवार को जंगल में चारा लेने गयी थीं. जहां बाघ ने उस पर हमला बोल दिया और उसकी मौत हो गयी. घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने महिला का शव ला रही वन विभाग की गाड़ी का घेराव किया. पुलिस के हस्तक्षेप करने के बाद ग्रामीण शांत हुए और महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा सका.