पश्चिम बंगाल में TMC नेता की हत्या, बदले में 7 लोगों को जलाकर मार डाला
टीम इंस्टेंटखबर
पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले में TMC नेता की हत्या के बाद भड़की हिंसा में 7 लोगों की जलकर मौत हो गई. पुलिस के अनुसार, आरोप है कि इन सभी को जलाकर मारा गया है.
सूत्रों के अनुसार, तृणमूल कांग्रेस के नेता की हत्या का बदला लेने के लिए इन सभी लोगों को आग लगाकर मौत के घाट उतारा गया है. वहीं, TMC के उपप्रधान की मौत का बदला लेने के लिए इस वारदात को अंजाम दिया गया है.
घटना के बाद फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंच गई. इतना ही नहीं DM समेत बीरभूम के कई वरिष्ठ अफसर भी मौके पर पुहंच गए हैं. फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच-पड़ताल शुरू कर दी है.
ये मामला बीरभूम जिले के रामपुरहाट का है. पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, जहां 5 घरों के दरवाजे बंद कर आग लगा दी गई. जिसमें मौके पर 7 लोगों की जलकर मौत हो गई. इलाके में तनाव का माहौल है. फिलहाल भारी मात्रा में पुलिस बल की तैनाती की गई हैं.
बता दें कि बीरभूम जिले के रामपुरहाट इलाके में तृणमूल कांग्रेस (TMC) के कब्जे वाली बरशल ग्राम पंचायत के उप प्रमुख भादु शेख की कल यानी कि सोमवार शाम को हत्या कर दी गई थी. 1 हफ्ते पहले ही दो पार्षदों की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.
बताया जा रहा है कि TMC पंचायत नेता पर अज्ञात लोगों ने बम से हमला किया था. सूत्रों के मुताबिक, वे स्टेट हाईवे 50 पर जा रहे थे. तभी अज्ञात लोगों ने उनपर बम फेंक दिया. इसके बाद उन्हें रामपुरहाट के मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया. भादू शेख की मौत की खबर जंगल में लगी आग की तरह फैली. राजनीतिक हत्या के चलते गुस्साए TMC समर्थकों ने थोड़ी ही देर में इस हमले के संदिग्धों के घरों में आग लगा दी.